दरअसल Nysa Devgn ने हाल ही एक फोटोशूट करवाया, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। नीसा का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को उनकी मॉम काजोल की याद दिला रहा है। नीसा इस फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैन्स भी नीसा के इस अंदाज को कातिलाना बता रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं।
फोटो: Insta/nysadevganx

फोटो: Insta/nysadevganx
फैन्स लुटा रहे प्यार
नीसा देवगन ने फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिस पर फैन्स और यूजर्स भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘एकदम काजोल जैसी लग रही हो।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही कमाल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही स्मार्ट लग रही हो।’

फोटो: Insta/nysadevganx
फैन्स बोले- एकदम काजोल लग रही हो
नीसा देवगन भी जब देखेंगी कि फैन्स और यूजर्स उन पर इस कदर प्यार लुटा रहे हैं तो वह भी खुशी से फूली नहीं समाएंगी। भले ही अब नीसा और उनकी मॉम काजोल को ट्रोलिंग से फर्क न पड़ता हो, लेकिन एक समय था जब दोनों काफी इफेक्ट हो जाती थीं। हालांकि काजोल हमेशा ही नीसा को समझातीं और हौसला बढ़ातीं।
नीसा की ट्रोलिंग पर यह बोली थीं काजोल
काजोल ने एक बार बेटी नीसा की ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए कमाल की बात कही थी। उन्होंने अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अब ट्रोलिंग सोशल मीडिया का हिस्सा बन चुकी है और आजकल जो ट्रोल होता है, वह मशहूर हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रोल होने पर तब उसे काफी नोटिस किया जाता है।