अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन भले ही एक्टिंग डेब्यू से कोसों दूर है, लेकिन वह हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं। नीसा देवगन की तस्वीरें और वीडियो हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। नीसा को अकसर ही उनके लुक्स के साथ-साथ पहनावे के कारण यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई है। काफी ट्रोल भी किया है। लेकिन न तो नीसा देवगन ट्रोल्स से प्रभावित होती हैं और न ही उनकी मॉम काजोल। कुछ समय पहले नीसा को सही से हिंदी भाषा न बोल पाने के लिए ट्रोल कर दिया गया था। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि लोग नीसा देवगन की तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल Nysa Devgn ने हाल ही एक फोटोशूट करवाया, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। नीसा का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को उनकी मॉम काजोल की याद दिला रहा है। नीसा इस फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैन्स भी नीसा के इस अंदाज को कातिलाना बता रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं।

फोटो: Insta/nysadevganx

nysa devgn photo

फोटो: Insta/nysadevganx

Nysa Devgn Video: बच्चों के सामने नीसा देवगन ने बोली टूटी-फूटी हिंदी, वीडियो देख लोग बोले- गोबर कर दिया

फैन्स लुटा रहे प्यार

नीसा देवगन ने फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिस पर फैन्स और यूजर्स भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘एकदम काजोल जैसी लग रही हो।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही कमाल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही स्मार्ट लग रही हो।’

nysa devgn

फोटो: Insta/nysadevganx

फैन्स बोले- एकदम काजोल लग रही हो

नीसा देवगन भी जब देखेंगी कि फैन्स और यूजर्स उन पर इस कदर प्यार लुटा रहे हैं तो वह भी खुशी से फूली नहीं समाएंगी। भले ही अब नीसा और उनकी मॉम काजोल को ट्रोलिंग से फर्क न पड़ता हो, लेकिन एक समय था जब दोनों काफी इफेक्ट हो जाती थीं। हालांकि काजोल हमेशा ही नीसा को समझातीं और हौसला बढ़ातीं।


Nysa Devgan Video: वीडियो में अजय देवगन की बेटी नीसा नहीं, अर्जुन रामपाल की लाडली माहिका जीत रही हैं सबका दिल

नीसा की ट्रोलिंग पर यह बोली थीं काजोल

काजोल ने एक बार बेटी नीसा की ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए कमाल की बात कही थी। उन्होंने अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अब ट्रोलिंग सोशल मीडिया का हिस्सा बन चुकी है और आजकल जो ट्रोल होता है, वह मशहूर हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रोल होने पर तब उसे काफी नोटिस किया जाता है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *