बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने एक इंटीमेट कार्यक्रम में शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है। ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई जहां केवल कुछ रिश्तेदार और करीबी ही शामिल हुई। अब सोशल मीडिया ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए नीना गुप्ता की बेटी ने इस खूबसूरत पल को बयां किया है। बता दें मसाबा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और वह एक्टिंग में भी हाथ अजमा चुकी हैं। कुछ समय पहले वह अपने नाम के नेटफ्लिक्स शो ‘मसाबा मसाबा’ में नजर आई थीं।

नीना गुप्ता की बिटिया रानी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए रोमांटिक सा पोस्ट भी लिखा। उन्होंने कहा- आज सुबह मैंने शांति के सागर जैसे लड़के से शादी की है। हमारे बीच प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे जरूरी स्माइल है। मुझे कैप्शन लिखने में मदद करने के लिए भी शुक्रिया। ये जर्नी यह बहुत अच्छी होने वाली है।

मसाबा गुप्ता और Satyadeep Misra की शादी

वोग मैगजीन के मुताबिक, मसाबा गुप्ता ने इंटीमेट शादी करने का फैसला लिया कि वह और उनके पति सत्यदीप मिश्रा थोड़े शर्मीले हैं। वह कॉन्शियस हो जाते हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि वह प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगे। वह नहीं चाहती थीं कि इस अहम दिन पर वह पहले से ही तमाम तरह की तैयारियों के चलते बेमतलब का स्ट्रेस लें। शादी का पल सबसे ज्यादा प्राइवेट पल होता है और इसी अंदाज में करना अच्छा लगता है।

सेलेब्स ने दी मसाबा को बधाई

मसाबा की शादी की गुडन्यूज सुनते ही उन्हें उनके सेलेब्स दोस्तों ने विश किया। आयुष्मान खुराना से लेकर अनन्या पांडे, रिया कपूर, अथिया शेट्टी, कुब्रा सैत, परिणीति चोपड़ा समेत तमाम स्टार्स ने उन्हें बधाई दी।

कौन हैं सत्यदीप मिश्रा

सत्यदीप मिश्रा की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी थी। दोनों का साल 2013 में तलाक हो गया था। उन्होंने बॉलीवुड में नो वन किल्ड जैसिका से डेब्यू किया था।

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की लवस्टोरी

इस इंटरव्यू में मसाला ने ये भी बताया कि उनकी सत्यदीप मिश्रा के साथ मुलाकात मसाबा मसाबा के सेट पर हुई थी। सत्यदीप ने मेरे एक्स हस्बैंड का केरेक्टर प्ले किया था। आज के समय में सत्यदीप एक्टर है मगर वह लॉयर भी रह चुके हैं। हम दोनों की बातचीत धीरे धीरे प्यार में बदल गई। हमें शांति बहुत पसंद है और यही हमारी हेल्दी लाइफस्टाइल भी है।

Athiya Shetty Wedding ceremony: आज से शुरू हो रहीं अथिया-KL राहुल की शादी की रस्में, ब्याह में आएंगे सिर्फ ये 100 मेहमान!

नीना गुप्ता की बेटी

बता दें नीना गुप्ता ने सिंगल मदर होकर मसाबा की परवरिश की। एक समय था जब नीना गुप्ता का अफेयर विवियन रिचर्ड्स के साथ हुआ था। दोनों की शादी नहीं हुई थी और दोनों के घर बिटिया का जन्म हुआ था जिसका नाम मसाबा रखा। मगर कुछ समय बाद नीना और विवियन अलग हो गए। ऐसे में नीना ने सिंगल मदर होकर बेटी की परवरिश की। नीना गुप्ता ने कुछ समय पहले 50 साल की उम्र में शादी की।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *