‘बिग बॉस 16’ में नजर आईं सौंदर्या शर्मा पर होली का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह ढोल पर ही चढ़ गईं और ढोल की थाप पर डांस करना शुरू कर दिया। सौंदर्या शर्मा ने होली की पार्टी में खूब रंग जमाया और इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो सौंदर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

वीडियो में Soundarya Sharma अचानक ही ढोल पर जा बैठती हैं और उसी पर बैठे-बैठे डांस करने लगती हैं। वहीं ढोल वाला ढोल बजाता रहता है। इस वीडियो को सौंदर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘बुरा ना मानो होली है।’

यूजर्स के हैरान करने वाले कमेंट्स

इस वीडियो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। कई तो खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अभी ढोलवाले को बेचारा बोलें या फिर किस्मतवाला।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जिंदगी हो तो ढोल वाले जैसी।’


Sumbul Father Video: नए घर की बालकनी में सुम्बुल करा रही थीं फोटोशूट, तभी हुआ कुछ ऐसा कि पापा ने दौड़ा लिया

होली पार्टी में सौंदर्या की धूम

यह नजारा मुंबई में हुई एक होली पार्टी का है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ थी। सौंदर्या शर्मा से मिलने और साथ होली मनाने के लिए ढेरों फैन्स पहुंचे थे। सौंदर्या ने उनके साथ न सिर्फ डांस किया, बल्कि सेल्फी भी क्लिक की। देखिए सौंदर्या शर्मा के होली सेलिब्रेशन के वीडियो:


Katrina-Vicky Holi: कटरीना ने पति विक्की कौशल और सास-ससुर संग खेली होली, साली इसाबेल के गालों पर खूब दमका गुलाल


‘बिग बॉस 16’ में सौंदर्या शर्मा ने अपने गेम के साथ-साथ गौतम विज के साथ नजदीकियों के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन शो खत्म होने के बाद सौंदर्या और गौतम का रिश्ता भी खत्म हो गया। सौंदर्या शर्मा अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स पर डिस्कशन चल रहा है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *