सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ फाइनली 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार विरोध होने के बावजूद बढ़िया कमाई कर ली है। वहीं, ट्रेड एनलिस्ट का मानना है कि ये मूवी 200-250 करोड़ के बेंच मार्क को भी टच करेगी। हालांकि अभी कहना कुछ भी मुश्किल है। अब एक्टर विजय कृष्णा, जिन्होंने फिल्म में ISIS आतंकवादी का किरदार निभाया है, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि ये मूवी सबको देखना क्यों जरूरी है और उन्हें लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी कंफर्म किया है कुछ उनको मैसेज भी कर रहे हैं जो इस दौर से गुजरे हैं। जिन्होंने ये सब झेला है।

The Kerala Story केरल में महिलाओं की सच्ची घटना पर आधारित होने का दावा करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट किया गया है और ISIS में शामिल होने के लिए तैयार किया गया है। इसे विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है और सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। मूवी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी अहम भूमिका में हैं।

‘द केरल स्टोरी’ ने कमाए 100 करोड़

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से खास बातचीत में एक्टर विजय कृष्णा ने फिल्म के 100 करोड़ कमाई पर बोले कि जो भी रिप्सपॉन्स मिला है वो वाकई पॉजिटिव है। ये एक अलग ही फीलिंग है। इस मूवी के बारे में चारों तरफ बात हो रही है। कहीं-न-कहीं इस फिल्म ने पॉजिटिव तरीके से कुछ अच्छा किया है। लोग इससे कनेक्ट हो रहे हैं, भले तरीका जैसा भी हो।

विजय कृष्णा ने फिल्म को बताया रियल

एक्टर ने अपने किरदार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ‘मैं इरशाक की भूमिका निभा रहा हूं। वह अपनी उम्र के कई लोगों की तरह बहुत खोया-सा है। वह मूल रूप से एक ईसाई है जो कि इस्लाम में परिवर्तित हो गया और बाद में आईएसआईएस में शामिल हो गया। उसे ऐसा लगता है कि सब कुछ उसके अनुसार हो रहा है। भले वह अपने नैतिकता को ही क्यों न भूल रहा है।’ विजय कृष्णा ने आगे बताया कि ये मूवी सच्ची है। वह कहते हैं, केरल के कई लोग हमें मैसेज भेज रहे हैं कि यह रियल है, यह हमारे साथ हुआ है या उन लोगों के साथ हुआ है जिन्हें हम जानते हैं। मैं निश्चित रूप से ऐसा मानता हूं। मुझे लगता है कि भले ही एक या दो लोगों के साथ ऐसा हुआ हो लेकिन कहानी बात करने लायक है।

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘The Kerala Story’, डायरेक्टर बोले बच्चों के Syllabus में होनी चाहिए ये फिल्म

विजय कृष्णा ने की फिल्म के लिए मेहनत

अपने किरदार में ढलने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने बताया, ‘मैंने बहुत सारे आर्टिकल्स पढ़े थे। रहा था। मैंने Calipathe जैसी फिल्में देखीं, वेब सीरीज द फैमिली मैन भी देखी जिसमें आईएसआईएस के शामिल होने की के बारे में बात हुई है। जिस दुनिया में हम रह रहे हैं, वहां किस तरह के लोग हैं, किस तरह का काम कर रहे हैं, इस बारे में बुनियादी समझ हासिल करने के लिए इस पर कई डॉक्यूमेंट्रीज देखी थी।

the kerala story

लोगों ने किए विजय कृष्णा को मैसेज

जब एक्टर से पूछा गया कि जिस तरह से फिल्म को लेकर विवाद हो रहा था, उससे क्या उन्हें कुछ असुरक्षा महसूस हुई तो उन्होंने कहा, मुझे सोशल मीडिया पर पर्सनली तारीफों के साथ-साथ आलोचना भी मिल रही थी। लेकिन जो मुझे सबसे दिलचस्प लगा वो ये था कि बहुत से लोग क्या कह रहे थे, ‘हम फिल्म के दौरान आपसे बहुत नफरत करते थे, लेकिन आपकी प्रोफाइल को देखकर ऐसा लगता है कि आप देवता मानस हैं।’ यह वाकई मजेदार था। वे उस किरदार को निभाने के लिए मेरी तारीफ कर रहे हैं, जिससे वे एकमत से नफरत करते रहे हैं। शुक्र है कि वास्तविक दुनिया और रील की दुनिया के बीच अंतर की समझ है, खासकर आज, सोशल मीडिया को इसके लिए धन्यवाद। पहले लोग स्क्रीन पर जो देखते थे, वे उम्मीद करते थे कि अभिनेता वास्तव में वैसा ही इंसान होगा।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *