‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को लेकर एक परेशान करने वाली खबर आई है। सुदीप्तो सेन की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुदीप्तो सेन ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से पिछले काफी समय से बिजी हैं। व्यस्त शेड्यूल और जरा भी आराम न मिल पाने के के कारण सुदीप्तो सेन की हालत बिगड़ गई।

मालूम हो कि Sudipto Sen ‘द केरल स्टोरी’ का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं और जगह-जगह जा रहे हैं। लगातार ट्रैवल की वजह से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है। यह भी कहा जा रहा है कि The Kerala Story को लेकर रिलीज के वक्त से ही जो विवाद हो रहा है, उसकी वजह से सुदीप्तो सेन बेहद तनाव में थे। उस विवाद का असर भी सुदीप्तो की सेहत पर पड़ा है। सुदीप्तो सेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से फिल्म का प्रमोशन और बाकी चीजें बीच में ही रोक दी गई हैं।

सुदीप्तो सेन, फोटो: IMDB

नवाजुद्दीन ने ‘द केरल स्टोरी’ बैन पर कहा- किसी फिल्म में सामाजिक एकता को बिगाड़ने की ताकत हो तो ये बहुत गलत है

पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’

मालूम हो कि ‘द केरल स्टोरी’ पर लगातार बैन की मांग उठती रही है और इस फिल्म के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हुए। लेकिन इसके बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। ‘द केरल स्टोरी’ को पहले पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। लेकिन वहां से भी बैन हटा दिया गया। फिल्म अब पश्चिम बंगाल में रिलीज हो चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

movie the kerala story

Yogita Bihani Unique: ‘द केरल स्टोरी’ की योगिता बिहानी का जबराट इंटरव्यू, लव-जिहाद पर कही ये बात

‘द केरल स्टोरी’ की कमाई

पांच मई को रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ ने तीन हफ्तों में 194 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि यह फिल्म 15 से 20 करोड़ रुपये में बनी थी। इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धी इदनानी लीड रोल में नजर आईं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *