अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में आई जरूर लेकिन इसकी आंधी में तबाह हो गई। ‘द केरल स्टोरी’ ने बाजार में 21 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी इसका क्रेज दर्शकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ भी 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए बताते हैं पहले दिन नवाज की फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती है तो सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story Field Workplace Assortment Day 21) ने बुधवार की तरह गुरुवार को भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी। 21वें दिन विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ तीन हफ्तों में ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 194 करोड़ रुपये हो चुकी है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड तोड़ना इतना भी आसान नहीं होगा

‘द केरल स्टोरी’ की तुलना अक्सर द कश्मीर फाइल्स से होती आई है। तो बता दें फिलहाल ‘द केरल स्टोरी’ के लिए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं होगा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का लाइफटाइम बिजनेस 246 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में अगर ‘द केरल स्टोरी’ को इसका रिकॉर्ड तोड़ना है तो इस अभी एक हफ्ता इसी तरह कमाई जारी रखनी होगी।
The Kerala Story Assortment: रविवार को ‘द केरल स्‍टोरी’ की दोगुनी कमाई, ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ को पछाड़ना मुश्‍क‍िल

2018 के बाद पहली बार खुले केरल के इडुक्की डैम के गेट, ऑरेंज अलर्ट जारी

‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ की सुस्त ओपनिंग

‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। नेहा शर्मा से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो इसके आंकड़े कुछ निराशाजनक ही सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। एडवांस बुकिंग भी इसकी कुछ खास नहीं रही है। यही हाल जिम्मी शेरगिल की ‘आजम’ का भी है।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *