‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story Field Workplace Assortment Day 21) ने बुधवार की तरह गुरुवार को भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी। 21वें दिन विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ तीन हफ्तों में ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 194 करोड़ रुपये हो चुकी है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड तोड़ना इतना भी आसान नहीं होगा
‘द केरल स्टोरी’ की तुलना अक्सर द कश्मीर फाइल्स से होती आई है। तो बता दें फिलहाल ‘द केरल स्टोरी’ के लिए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं होगा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का लाइफटाइम बिजनेस 246 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में अगर ‘द केरल स्टोरी’ को इसका रिकॉर्ड तोड़ना है तो इस अभी एक हफ्ता इसी तरह कमाई जारी रखनी होगी।
‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ की सुस्त ओपनिंग
‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। नेहा शर्मा से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो इसके आंकड़े कुछ निराशाजनक ही सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। एडवांस बुकिंग भी इसकी कुछ खास नहीं रही है। यही हाल जिम्मी शेरगिल की ‘आजम’ का भी है।