हालांकि इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर न तो कोई पोस्ट किया है न ही इस बारे में जानकारी दी है। मगर पपाराजी के कैमरे से उनका ये राज राज न रहा। वह हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान पपाराजी ने उन्हें स्पॉट किया। साथ ही कैप्शन में बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके बाद उनके तमाम फैंस भी बधाई देने लग गए।
जब उड़ी थी इशिता दत्ता को लेकर अफवाहें
इशिता दत्ता के प्रेग्नेंसी को लेकर दो साल पहले भी अफवाहें उड़ी थीं। तब एक्ट्रेस ने सामने आकर इन गॉसिप्स को खारिज किया था। उन्होंने बताया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं है। हालांकि इसके बाद तो उन्होंने दृश्यम 2 की शूटिंग की जो कि पिछले साल रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई। जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना से लेकर तब्बू जैसे स्टार्स नजर आए थे।
फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सक्सेस पर बोलीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता, यूं जाहिर की खुशी
इशिता दत्ता के पति (Who’s the spouse of Vatsal Sheth?)
बता दें इशिता दत्ता ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) के साथ साल 2017 में शादी की थी। विशाल को इंडस्ट्री में फेम अजय देवगन की टार्दन द वंडर कार से मिला था। इसके बाद वह एक हसीना थी और हासिल जैसी फिल्मों में नजर आए।