टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम दलजीत कौर इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में हैं। शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर दूसरी शादी करने जा रही हैं। मार्च 2023 में दलजीत यूके बेस्ड बिसनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी कर रही हैं। दोनों ने जनवरी में सगाई की थी। निखिल की भी ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं। पहली बार दलजीत कौर ने होने वाले पति निखिल के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जहां दोनों किस करते नजर आ रहे हैं। दलजीत ने शादी और केन्या शिफ्ट होने को लेकर ढेर सारी बातें भी बताई। देखिए दलजीत कौर का वीडियो।

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि अफ्रीका के केन्या शिफ्ट होने का पहली झलक शेयर कर रही हूं। मुझे यकीन है कि आप सभी ने निखिल के साथ मेरी सगाई के बारे में इस हफ्ते की रोमांचक खबरें पढ़ ली होगी। यह हम दोनों की जिंदगी का नया चैप्टर है। जिसे हम “टेक 2” कहते हैं। आखिरकार … हमारी जिंदगी बदलने वाली है। 20 साल तक मुंबई में रहने और एक सफल करियर बनाने के बाद केन्या, अफ्रीका जा रही हूं। मैं कभी भी इंडिया के बाहर नहीं रही हूं। यह कदम बहुत एक्साइटिड भी है मेरे लिए। मेरे साथ साथ बेटे Jaydon के स्कूल से लेकर मेरे करियर तक…सबकुछ बदलने वाला है।

दलजीत कौर ने व्लॉग में कही ये बातें

दलजीत कौर आगे लिखती हैं- मैंने और निखिल (Nikhil Patel) ने तय किया है कि हम अपनी जर्नी को आपके साथ साझा करेंगे। देखते हैं कि कैसे एक एक्टर इस नए पड़ाव में पहुंचती हैं। मेरे बॉलीवुड करियर और होने वाले पति को हिंदी न आने के साथ साथ मैं कैसे सबकुछ संभालती हूं।

निखिल पटेल के साथ दलजीत कौर का किसिंग वीडियो

दलजीत कौर ने बताया कि जब मैं निखिल से पहली बार मिली थी तो उनके पैर में नीले रंग की नेलपेंट लगी थी। वह हिंदी नहीं बोलती हैं। वहीं निखिल (Dalljiet Kaur Second Marriage) बताते हैं कि हम दुबई में पहली बार मिले थे। दोनों इस वीडियो में किस करते भी नजर आते हैं।

Bigg Boss 16 Sumbul-Shiv: घर का भेदी लंका ढाए… फिनाले से पहले सुम्बुल के बदले तेवर, शिव मंडली को किया कमजोर!

दलजीत कौर की पहली शादी

दलजीत कौर के वीडियो पर अर्जुन बिजलानी ने भी कमेंट किया और नई जिदंगी के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें दलजीत कौर की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी बिग बॉस 16 के शालीन भनोट के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा जेडन भी हैं जो तलाक के बाद मां यानी दलजीत के साथ रहते हैं।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *