दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने हाथों की मेहंदी दिखाई। उन्होंने बताया कि एक हाथ में उन्होंने अपनी कहानी को बयां किया है। दूसरे हाथ में निखिल की कहानी को दर्शाया है। जहां उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि निखिल की स्टोरी तो ट्रेवलिंग पर शुरू और खत्म होती है। वह यह भी कहती हैं कि वह बहुत लक्की हैं जिन्हें जिंदगी में दोबारा प्यार नसीब हुआ है।
दलजीत कौर के प्री-वेडिंग फंक्शन
दलजीत कौर ने घर पर ही प्री-वेडिंग फंक्शन (Dalljiet Kaur Wedding ceremony) को आयोजित किया। घर फूलों से सजाया हुआ है। वह सूट पहने दिख रही हैं। बता दें दलजीत कौर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ हुई थी मगर दोनों के रिश्ते में दरार आई और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। हालांकि दोनों का एक बेटा है जो कि दलजीत के साथ रहते हैं।
दलजीत कौर के पति की भी दूसरी शादी
बता दें निखिल के बारे में कुछ समय पहले ही दलजीत ने बताया। निखिल यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह शादी के लिए विदेश शिफ्ट हो रही हैं। निखिल की भी दूसरी शादी है और उनकी दो बेटियां हैं।