सिनेमा की दुनिया के महान कलाकार दिलीप कुमार की मौत को दो साल हो गए हैं। अपने ‘साहिब’ के जाने के बाद जहां सायरा बानो की जिंदगी यादों के बीच गुजर रही है, वहीं इंस्‍टाग्राम पर डेब्‍यू के बाद से ही वह दिलीप कुमार से जुड़े दिलचस्‍प किस्‍से लगातार शेयर कर रही हैं। सोमवार को अपने जमाने की बेजोड़ एक्‍ट्रेस ने सुनील दत्त और दिलीप कुमार की कभी नहीं टूटने वाली दोस्‍ती को याद किया है। वो दोस्‍ती जो एक रेडियो इंटरव्‍यू के दौरान शुरू हुई थी। फिल्‍म ‘मदर इंडिया’ के दौरान दिलीप कुमार और सुनील दत्त ने यह इंटरव्‍यू दिया था। सायरा बताती हैं कि फिल्‍म में दिलीप साहब को नरगिस के बेटे का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया था। तब यह रोल बाद में सुनील दत्त को ऑफर हुई थी।

Dilip Kumar-Sunil Dutt Friendship: इंस्‍टाग्राम पर दिलीप कुमार और सुनील दत्त की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए सायरा ने दोस्‍ती की ऐसी कहानी लिखी है, जिसे सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाए। वह लिखती हैं, ‘मुझे खुशी है कि मैं उन कहानियों और पलों को शेयर कर रही हूं, जो साहिब ने उन लोगों के साथ साझा किए, जिन्‍हें वो दोस्‍त कहते थे। साहिब को हम एक बेहद प्यारे और ऐसे इंसान के रूप में जानते हैं, जो सबकी देखभाल करते थे। लेकिन केवल कुछ ही लोग यह जानते थे कि वह एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे…उनमें से एक सुनील दत्त भी थे।’

तोड़ा जाएगा Dilip Kumar का पाली हिल बंगला, बनेगा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, आएगा 900 Cr का रेवेन्यू
चॉल में बीते थे Tun Tun के आखिरी दिन, एक्टर शशि रंजन ने बताया- एक्ट्रेस के पास खाने तक के लिए नहीं थे पैसे

आधी रात को भी मदद के लिए तैयार रहते थे दिलीप कुमार और सुनील दत्त

Saira Banu आगे लिखती हैं, ‘दिलीप साहब और दत्त साहब न सिर्फ पड़ोसी थे, बल्कि सबसे प्यारे दोस्त भी थे। वे दोनों मिसाल थे, जिन्होंने खुद को न सिर्फ अपनी लग्‍जरी लाइफ से दूर रखा, बल्‍क‍ि हमेशा फिल्‍म बिरादरी की मदद के लिए आगे आए। फिर चाहे वह इंडस्‍ट्री का कोई मामला हो या किसी तरह का संकट। जब कोई बड़ी परेशानी और दर्द में होता था तो दिलीप साहब और दत्त साहब एकसाथ आधी रात को भी मदद करते थे और समाधान खोजने में लग जाते थे। चाहे सुबह के 3 बजे हों या 4, चाहे दिल्ली आना-जाना हो या मुंबई में दंगों के पीड़ितों की मदद करना।’

Dilip Kumar-Saira Banu

दिलीप कुमार और सायरा बानो

खुशी के हर मौके पर दाल लेकर आते थे सुनील दत्त

सायरा बताती हैं कि खुशी और जश्‍न के मौके पर सुनील जी हमेशा दिलीप साहब के घर उनकी पसंदीदा दाल लेकर आते थे। यह उनके हर भोजन के लिए खास था और यह सब देखना एक सुखद अनुभव था।

सायरा बानो ने दिलीप कुमार की ‘उस शर्त’ का किया खुलासा, बताया सलवार-कमीज का मजेदार किस्सा

एक्‍सीडेंट के बाद छड़ी के सहारे दिलीप साहब से मिलने आए थे सुनील दत्त

एक्‍ट्रेस ने आगे लिखा है, ‘एक बार महाराष्ट्र के शिरपुर में एक समारोह के बाद, दत्त साहब वापस लौटते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण हवाई दुर्घटना का शिकार हो गए। वह इससे बच गए, लेकिन ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी उनकी चोट कम नहीं हुई थी। लेकिन वह अपने दोस्त दिलीप साहब को ईद की मुबारकबाद देने के लिए छड़ी के सहारे घर तक आए। यह दत्त साहब की महानता और भाईचारा था।’

dilip-kumar

दिलीप कुमार की फाइल फोटो

दिलीप कुमार के हर फैसले में साथ रहते थे दत्त साहब

एक्‍ट्रेस ने दोनों की दोस्‍ती का एक और किस्‍सा शेयर करते हुए आगे लिखा है, ‘जब दिलीप साहब को एक अवॉर्ड लेने के लिए विदेश यात्रा की जरूरत पड़ी, तो दत्त साहब पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने उनका साथ दिया और उन्हें यह अवॉर्ड लेने के लिए प्रेरित किया।’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *