एक्ट्रेस आराधना शर्मा याद हैं? आराधना ने अपने करियर में कई टीवी सीरियलों में काम किया है। वह ‘स्प्लिट्सविला 12’ और ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ जैसे शोज में भी नजर आईं। लेकिन फैन्स आराधना को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए याद करते हैं। इस शो में वह जासूस के रोल में कुछ एपिसोड्स में नजर आई थीं, और छा गईं। अब वही आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से छाई हुई हैं। आराधना हाल ही श्री लंका घूमने गईं। वहां से उन्होंने ब्लैक बिकीनी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों को Aradhana Sharma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हर तस्वीर में उनकी अदा ऐसी है कि दिल पर छुरियां ही चल जाएं। फैन्स भी आराधना शर्मा की घायल कर देने वाली अदाओं को देख फिदा हो गए हैं, और वो तस्वीरों पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं।

aradhana sharma bikini

Insta/aradhanasharmaofficial

aradhana sharma bikini pic

Insta/aradhanasharmaofficial

चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं, ‘बुगी वुगी’ में लिया हिस्सा

आराधना शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। वह एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डांसर भी हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बचपन में आराधना शर्मा ने किड्स शो ‘बुगी वुगी’ में हिस्सा लिया था। इस शो में वह सेमी-फाइनल में भी पहुंच गई थीं।

aradhana sharma bikini tmkoc

Insta/aradhanasharmaofficial

actress aradhana sharma bikini

Insta/aradhanasharmaofficial

कई विज्ञापन किए, 2019 में एक्टिंग डेब्यू

इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आराधना शर्मा ने कई शोज और विज्ञापन किए। साल 2019 में आराधना शर्मा ने ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ से एक्टिंग डेब्यू किया, और कुछ अन्य शोज किए।

aradhana sharma bikini pics

Insta/aradhanasharmaofficial

aradhana sharma bikini photo

Insta/aradhanasharmaofficial

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में ‘सुपर हॉट’ आराधना की एंट्री

‘टिकू वेड्स शेरू’ में दिखीं, ऐसे मिला ‘तारक मेहता’

आराधना हाल ही कंगना रनौत की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नजर आई थीं। आराधना शर्मा ने एक बार ईटाइम्स को बताया था कि वह कास्टिंग डायरेक्टर्स को अपने ऑडिशन के टेप भेजती रहती थीं। उनमें से एक कास्टिंग डायरेक्टर से आराधना ने काम मांगा। तब उन्होंने एक्ट्रेस से वादा किया कि वह उन्हें रोल दिलाएंगे। फिर लॉकडाउन के दौरान आराधना शर्मा को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो मिल गया।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *