‘निशब्द’, ‘गजनी’ और ‘हाउसफुल’… बॉलीवुड की तीन फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस जिया खान महज 25 साल की थीं, जब 3 जून 2013 को फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिली थी। उनकी मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था। सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने भी कई इल्जाम लगाए। सूरज गिरफ्तार हुए, लेकिन जमानत पर बाहर भी आ गए। पिछले 10 साल से राबिया अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने दर-दर की ठोकरें खाईं। और अब जाकर इस मामले में अंतिम फैसला आने वाला है।

एक दशक के लंबे इंतजार के बाद अदालत कल यानी 28 अप्रैल 2023 को एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में फैसला सुनाएगी। ये फैसला एक्टर सूरज पंचोली के भविष्य का फैसला करेगा, जिन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। जिया की मौत के बाद 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसे जिया ने लिखा था। इसके बाद सूरज को गिरफ्ता किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।

जिया की मां ने सूरज पर लगाए गंभीर आरोप

जिया को डेट कर रहे थे सूरज

जिया खान की मौत के बाद से उनकी मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि सूरज पंचोली और उनके परिवार ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने सूरज पर जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उन्होंने सूरज को अपनी बेटी की मौत का मुख्य अपराधी बताया और उस पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप भी लगाया। हालांकि, सूरज और उनके स्टार पैरेंट्स जरीना वहाब और आदित्य पंचोली ने कहा कि जिया की मौत के लिए उनका बेटा जिम्मेदार नहीं है।

जरीना वहाब ने कहा- मेरा बेटा बेकसूर है

sooraj pancholi mother zarina wahab

सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब

फैसला आने से पहले सूरज की मां जरीना सदमे में हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। जब मेरा बेटी मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं। मैं उसकी आंखों में आंखें डालकर नहीं देख पाती। मैं महसूस कर सकती हूं कि वो किस चीज से गुजरा है। मैं खुद को असहाय महसूस करती हूं। मैं जानती हूं कि मेरा बेटा बेकसूर है। 10 साल लग गए हैं, लेकिन मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। उसके घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं। मुझे पूरा यकीन है कि वो निर्दोष साबित होगा।’

Mumbai Information: फिल्म अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में सुनवाई पूरी, स्पेशल CBI कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
Jiah Khan Case: बॉम्‍बे HC की जिया खान की मां को फटकार- क्‍या चाहती हैं इसे हत्‍या बता दें? जांच निष्‍पक्ष है

फेसबुक से हुई थी जिया और सूरज की मुलाकात!


जिया सिर्फ 18 साल की थीं, जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ में काम करने का मौका मिला था। मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन एक्ट्रेस ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं, सूरज ने तब बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। वो सिर्फ एक स्टारकिड थे और काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जिया की सूरज से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ।

सूरज ने जिया को दिया था धोखा

jiah sooraj

जिया 3 जून 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत पाई गई थीं। उनके कथित सुसाइड लेटर में कहा गया था कि सूरज उन्हें धोखा दे रहा था। बाद में मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था। अब सबकी निगाहें फैसले पर टिकी हैं।

जिम के बाहर नजर आए सूरज पंचोली, Model New Mercedes पर अटकी फैंस की नजरें

जिया खान की मौत के मामले में पहले दिन से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, इन 10 प्वॉइंट में समझिए पूरा मामला:

1. 3 जून 2023 को जिया खान की मौत हुई। बताया गया कि उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। वो महज 25 साल की थीं।

2. जानकारी के मुताबिक, जिया खान की मौत के बाद उनके घर से 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया ने गंभीर आरोप लगाए थे।

3. सुसाइड नोट के अनुसार, जिया खान ने लिखा था कि सूरज पंचोली ने ही हत्या के लिए उकसाया था। वो उन्हें धोखा दे रहा था।

4. जिया की मां राबिया खान ने भी सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद 10 जून 2013 को सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया।

5. दो हफ्ते से ज्यादा समय तक हिरासत में बिताने के बाद सूरज जमानत पर रिहा हो गए।

6. ये केस जुलाई 2014 में सीबीआई के पास चला गया।

7. जिया खान की मां ने सीबीआई अदालत में बयान दिया कि सूरज उसे फिजिकली अब्यूज करता था। वो उससे गाली-गलौज भी करता था।

8. साल 2022 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली राबिया खान की याचिका खारिज कर दी थी।

9. 20 अप्रैल 2023 को सीबीआई के विशेष जज एएस सैयद ने दोनों पक्ष की अंतिम दलील सुनी और अगली सुनवाई के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया।

10. 28 अप्रैल 2023 को सुबह 10.30 बजे सीबीआई की विशेष अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाएगी।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *