एक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर किसी की तरह टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे को भी तगड़ा शॉक लगा है। अनिरुद्ध दवे को यकीन नहीं हो रहा कि जिस इंसान ने उनके मुश्किल दिनों में हौसला बढ़ाया और बड़ा सहारा बने, वह अब इस दुनिया में नहीं है। अनिरुद्ध दवे जब कोरोना से ग्रस्त होने के बाद मौत से जंग लड़ रहे थे तो सतीश कौशिक उन्हें मैसेज करके हौसला बढ़ाते थे। अनिरुद्ध दवे, सतीश कौशिक के बेहद करीब थे। दोनों के बीच यह बॉन्ड तबसे बना जब दोनों ने एक साथ हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’ में काम किया था।

Aniruddh Dave ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्हें Satish Kaushik के निधन के बारे में अनुपम खेर के ट्वीट से पता चला। खबर मिलते ही वह तुरंत ही सतीश कौशिक के घर पहुंचे। अनिरुद्ध दवे ने बताया कि सतीश कौशिक का जाना उनकी निजी क्षति है। अनिरुद्ध ने कहा कि वह यह बात स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि अब कभी सतीश कौशिक को नहीं देख पाएंगे। अनिरुद्ध दवे को वह वक्त याद आ गया जब वह हॉस्पिटल में भर्ती थे और सतीश कौशिक उन्हें मैसेज करते थे।

तेरी याद आएगी तो मैं क्या करूंगा…सतीश कौशिक की अंतिम विदाई पर फफककर रोए Anupam Kher, सामने थी दोस्त की अर्थी

ICU में थे अनिरुद्ध, सतीश कौशिक की मदद

अनिरुद्ध दवे 2021 में कोविड के कारण इस कदर बीमार हो गए थे कि वह कई दिनों तक आईसीयू में रहे थे। उनके फेफड़ों में काफी इंफेक्शन फैल गया था। तब अनिरुद्ध अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे थे। उन दिनों को याद कर अनिरुद्ध बोले, ‘मैं अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा था। तब सतीश सर रोजाना मेरा हालचाल पूछते थे। उन्होंने मुझे यह भी बताया था कि हमारी हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’ को नैशनल अवॉर्ड मिला है। उन्होंने मुझे एक खूबसूरत मैसेज लिखा था कि तू जल्दी से ठीक होकर वापस आजा, हमें नैशनल अवॉर्ड लेने साथ जाना है।’

‘मंडी’ में रोल के लिए एक्स-रे रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे Satish Kaushik, जवाब सुन श्‍याम बेनेगल की छूट गई थी हंसी

होली से एक दिन पहले सतीश कौशिक से मिले थे अनिरुद्ध

इस फिल्म के अलावा अनिरुद्ध दवे ने सतीश कौशिक के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था। दोनों ने हाल ही फिल्म ‘कागज 2’ की शूटिंग खत्म की थी। इसके बाद वह और सतीश कौशिक एक और फिल्म शुरू करने वाले थे। हाल ही सतीश कौशिक से अनिरुद्ध दवे की मुलाकात होली से एक दिन पहले हुई थी। उस मुलाकात के बारे में अनिरुद्ध दवे ने कहा, ‘मैं 6 मार्च को होली से एक दिन पहले सतीश सर से मिला था। मैंने सोचा भी नहीं था कि वह मेरी उनसे आखिरी मुलाकात होगी। वह एकदम स्वस्थ और तंदरुस्त नजर आ रहे थे और वही अपने स्टाइल की स्माइल कर मेरा वेलकम किया था। पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए वह एक महान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे, लेकिन मेरे लिए वह महान इंसान थे। वह मेरे मेंटॉर और गाइड थे।’

9 मार्च को पंचतत्व में विलीन

सतीश कौशिक को 9 मार्च को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनके अंतिम दर्शन के सलमान खान, अनुपम खेर, अन्नू कपूर, रजा मुराद, बोनी कपूर और रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। एक्टर अनिरुद्ध दवे भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने सतीश कौशिक की अर्थी को कंधा भी दिया।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *