बता दें कि जान्हवी कपूर को ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में नॉमिनटे किया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी वरुण धवन के साथ नितेश तिवारी की ‘बवाल’ में नजर आनेवाली हैं। इसके अलावा ‘Mr. and Mrs. Mahi’ में राजकुमार राव के ऑपोजिट दिखेंगी। जान्हवी साउथ सिनेमा में भी एंट्री मार रही हैं और ‘एनटीआर 30’ में वो जूनियर एनटीआर के साथ नजर आनेवाली हैं।
’68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ के नॉमिनेशन में संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को इस साल 16 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ और अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ 14 नॉमिनेशन के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अमर कौशिक की ‘भेड़िया’ को 13 नॉमिनेशन मिले हैं और वहीं अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ को 10 नॉमिनेशन मिले हैं।
बधाई दो, भूल भुलैया 2, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और ऊंचाई को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के नॉमिनेशन लिस्ट में अजय देवगन (दृश्यम 2),अमिताभ बच्चन (ऊंचाई), अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स), ऋतिक रोशन (विक्रम वेधा), कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2) और राजकुमार राव (बधाई) ने अपनी जगह बनाई है। इसके अवाला आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), भूमि पेडनेकर (बधाई दो), जान्हवी कपूर (मिली), करीना कपूर खान (लाल सिंह चड्ढा), और तब्बू (भूल भुलैया 2) को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।