दिलीप जोशी को आज हर कोई ‘जेठालाल’ के नाम से जानता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया है। लेकिन दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों और गुजराती थिएटर से की थी। दिलीप जोशी ने हाल ही फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के दिनों का एक किस्सा सुनाया, जब उन्होंने सलमान खान के साथ कमरा शेयर किया था।

मालूम हो कि Dilip Joshi ने Salman Khan के साथ 1989 में फिल्म Maine Pyaar Kiya में काम किया था। इस फिल्म से सलमान ने बतौर हीरो डेब्यू किया था। वहीं दिलीप जोशी की भी यह पहली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद दिलीप जोशी ने कई गुजराती नाटकों में भी काम किया। सलमान के साथ दिलीप जोशी दो फिल्मों में नजर आए और इस दौरान उनका अच्छा बॉन्ड बन गया था।

OTT पर आने से क्यों बच रहे हैं Dilip Joshi? कमी बताते हुए बोले- मैं गाली-गलौज नहीं कर पाऊंगा

जब सलमान संग शेयर किया कमरा

दिलीप जोशी ने ‘राजश्री प्रोडक्शन्स’ के साथ इंटरव्यू में ‘हम आपके हैं कौन’ के दिनों का किस्सा बताया। दिलीप जोशी ने कहा कि सूरज बड़जात्या अपने सभी आर्टिस्टों को समान रूप से देखते थे। चाहे हीरो हो या कैरेक्टर एक्टर, वह सबके साथ एक जैसा ही पेश आते थे। दिलीप जोशी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जब फिल्मिस्तान में चल रही थी, तो उन्हें सलमान के साथ कमरा शेयर करने का मौका मिला था। दिलीप जोशी बोले, ‘फिल्म का शेड्यूल फिल्मिस्तान का था और मैंने सलमान खान के साथ रूम शेयर किया। सलमान ने कभी इस बात पर आपत्ति नहीं जताई। न ही कोई नखरे दिखाए। बल्कि उन्होंने मेरा बहुत सहयोग किया। सलमान के साथ काम करने में बहुत मजा आया।’

सूरज बड़जात्या ने ऐसे की थी मदद

दिलीप जोशी ने बताया कि जब वह ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग कर रहे थे तो उसी दौरान एक टीवी शो में भी काम कर रहे थे। इस टीवी शो के लिए उन्हें रोजाना एक एपिसोड शूट करना पड़ता था। इसमें सूरज बड़जात्या ने दिलीप जोशी की काफी मदद की थी। दिलीप जोशी ने कहा, ‘मैं टीवी शो के लिए सहारा स्टूडियो में शूट करता था और मैंने मेकर्स को बता दिया था कि मेरी चार डेट्स उस शो के लिए बुक हैं। तो उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ के शूट को उसी हिसाब से अडजस्ट किया था। पर तभी इंडस्ट्री में स्ट्राइक हो गई और सबकुछ बिगड़ गया। बाद में ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग शुरू हुई, पर मैं फंस गया।’

जब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पर भड़का MNS, दी शूट रुकवाने की धमकी तो असित मोदी को मांगनी पड़ी थी माफी
दिलीप जोशी ने आगे बताया, ‘तब सूरज जी ने मेरी मदद की। मैं उनके पास गया और अपनी सारी समस्या बताई। उन्होंने मेरी बात सुनी और अपने असिस्टेंट से कहा कि वह स्क्रिप्ट और मेरा शेड्यूल लेकर आए। सूरज जी ने वह देखा और कहा कि क्या मैं उन्हें अपना पूरा एक दिन और अगली सुबह तक के कुछ घंटों का समय दे सकता हूं? ताकि वह मेरे कुछ क्लोज-अप शॉट्स ले सकें। उन्होंने सबकुछ अडजस्ट कर दिया।’

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में ‘सुपर हॉट’ आराधना की एंट्री

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं ‘जेठालाल’

दिलीप जोशी ने बाद में ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘यश’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘हमराज’, ‘वन टू का फोर’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘फिराक’, ‘ढूंढते रह जाओगे’ और ‘वॉट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में काम किया। पर दिलीप जोशी को स्टारडम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिला।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *