Govinda ने यह किस्सा हाल ही एक इंटरव्यू में बताया। गोविंदा ने बताया कि तब उन्होंने और सुनीता ने अपनी शादी को एक राज रखा था। किसी को भी इस बारे में नहीं पता था कि गोविंदा और सुनीता की शादी हो चुकी है। लेकिन एक दिन अचानक ही एक अच्छे-खासे परिवार की लड़की गोविंदा के घर पहुंची। गोविंदा ने उस लड़की को देखा तो तुरंत बुलाया और पूछा कि क्या उसे नौकरी चाहिए? लड़की ने जब हामी भरी तो गोविंदा ने उससे कहा कि वह उनकी मां से बात कर ले।
गोविंदा ने बताया फीमेल फैन का किस्सा
गोविंदा ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया और कहा, ‘वह अच्छे घर से थी। एक दिन मैंने देखा कि वो मेरे घर के बाहर खड़ी है। मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें नौकरी चाहिए? तो फिर मेरी मम्मी से पूछो क्योंकि घर का सारा काम वही देखती हैं। मेरी मम्मी ने उस लड़की को नौकरानी का काम दे दिया। वो लड़की काम में बहुत ही खराब थी। लेकिन जैसे ही मैं घर पहुंचता तो वह एक्टिव हो जाती और तेजी से सब काम करती।’
पत्नी सुनीता को हुआ शक और फिर एक दिन…
गोविंदा ने आगे बताया कि उनकी पत्नी सुनीता को उस पर शक हुआ। उन्होंने उस लड़की के बर्ताव में यह बदलाव नोटिस किया। सुनीता को लगा कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है। जैसे ही सुनीत ने उस लड़की से पूछा कि वह कौन है तो सारी पोल पट्टी खुल गई। इस बारे में सुनीता ने बताया, ‘एक दिन वह फोन पर बात कर रही थी तो मैंने उसका फोन छीन लिया। वह अपने पापा से बात कर रही थी। तब मुझे पता चला कि वह रईस परिवार से आती है और उसके पापा के पास 8 कारें हैं। चूंकि वह गोविंदा की बड़ी फैन थी, इसलिए उनके साथ रहना चाहती थी।’
सुनीता ने बताया क्यों छुपाई थी गोविंदा से शादी की बात
सुनीता ने यह भी बताया कि उन्होंने और गोविंदा अपनी शादी की बात को छुपाकर क्यों रखा था। सुनीता ने कहा कि 90s में ऐसा माना जाता था कि अगर हीरो शादी कर लेता था तो उसकी फैन फॉलोइंग कम हो जाती है। सुनीता ने कहा, ‘इसलिए मैंने गोविंदा से कहा कि तुम एक साल में जितनी फिल्में साइन कर सकते हो कर लो। तब तक चुपचाप से रहेंगे। मैं कमरे में चुप करके बैठी रहती थी। लेकिन जब हमारी बेटी पैदा हुई तो हमने उसके पहले बर्थडे पर बता दिया कि हमारी शादी हो चुकी है।