सभी जानते हैं कि 90 के दशक में गोविंदा कितने बड़े स्टार थे और उनका स्टारडम कैसा था। गोविंदा पर लड़कियां मर-मिटती थीं। डांस से लेकर एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर गोविंदा ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। गोविंदा जहां भी जाते, फैन्स की भारी भीड़ उन्हें घेर लेतीं। लड़कियां तो गोविंदा के करीब आने की कोशिश करतीं। इसी कोशिश में एक फीमेल फैन ने तो गोविंदा के साथ ऐसी हरकत कर दी थी, जिससे एक्टर की पत्नी सुनीता के भी होश उड़ गए थे। यह फीमेल फैन गोविंदा के बेहद करीब रह सके, इसलिए नौकरानी बनकर एक्टर के घर में काम करने लगी।

Govinda ने यह किस्सा हाल ही एक इंटरव्यू में बताया। गोविंदा ने बताया कि तब उन्होंने और सुनीता ने अपनी शादी को एक राज रखा था। किसी को भी इस बारे में नहीं पता था कि गोविंदा और सुनीता की शादी हो चुकी है। लेकिन एक दिन अचानक ही एक अच्छे-खासे परिवार की लड़की गोविंदा के घर पहुंची। गोविंदा ने उस लड़की को देखा तो तुरंत बुलाया और पूछा कि क्या उसे नौकरी चाहिए? लड़की ने जब हामी भरी तो गोविंदा ने उससे कहा कि वह उनकी मां से बात कर ले।


Govinda Birthday : गोविंदा ने हिट डेब्यू के बाद एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में, रोजाना 5 मूवीज में करते थे काम

गोविंदा ने बताया फीमेल फैन का किस्सा

गोविंदा ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में पूरा किस्सा बताया और कहा, ‘वह अच्छे घर से थी। एक दिन मैंने देखा कि वो मेरे घर के बाहर खड़ी है। मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें नौकरी चाहिए? तो फिर मेरी मम्मी से पूछो क्योंकि घर का सारा काम वही देखती हैं। मेरी मम्मी ने उस लड़की को नौकरानी का काम दे दिया। वो लड़की काम में बहुत ही खराब थी। लेकिन जैसे ही मैं घर पहुंचता तो वह एक्टिव हो जाती और तेजी से सब काम करती।’


Govinda: रोहित शेट्टी बोले- गोविंदा को बॉलीवुड में नहीं मिला उनका हक, वरना आज सबसे बड़े सुपरस्टार होते

पत्नी सुनीता को हुआ शक और फिर एक दिन…

गोविंदा ने आगे बताया कि उनकी पत्नी सुनीता को उस पर शक हुआ। उन्होंने उस लड़की के बर्ताव में यह बदलाव नोटिस किया। सुनीता को लगा कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है। जैसे ही सुनीत ने उस लड़की से पूछा कि वह कौन है तो सारी पोल पट्टी खुल गई। इस बारे में सुनीता ने बताया, ‘एक दिन वह फोन पर बात कर रही थी तो मैंने उसका फोन छीन लिया। वह अपने पापा से बात कर रही थी। तब मुझे पता चला कि वह रईस परिवार से आती है और उसके पापा के पास 8 कारें हैं। चूंकि वह गोविंदा की बड़ी फैन थी, इसलिए उनके साथ रहना चाहती थी।’


Fahad Mustafa: पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने छूए गोविंदा के पैर, बोले- हमने आपकी वजह से एक्टिंग सीखी

सुनीता ने बताया क्यों छुपाई थी गोविंदा से शादी की बात

सुनीता ने यह भी बताया कि उन्होंने और गोविंदा अपनी शादी की बात को छुपाकर क्यों रखा था। सुनीता ने कहा कि 90s में ऐसा माना जाता था कि अगर हीरो शादी कर लेता था तो उसकी फैन फॉलोइंग कम हो जाती है। सुनीता ने कहा, ‘इसलिए मैंने गोविंदा से कहा कि तुम एक साल में जितनी फिल्में साइन कर सकते हो कर लो। तब तक चुपचाप से रहेंगे। मैं कमरे में चुप करके बैठी रहती थी। लेकिन जब हमारी बेटी पैदा हुई तो हमने उसके पहले बर्थडे पर बता दिया कि हमारी शादी हो चुकी है।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *