शरद केलकर ने बताया, ‘मैं सिंगापुर था या लंदन, मुझे याद नहीं है। मैं तीन दिन के कार्निवाल का हिस्सा था जहां आपको दो स्लॉट मिलते हैं और आपको दर्शकों के साथ बातचीत करनी होती है। शाहरुख सर के बाद मुझे स्टेज पर जाना था। शेड्यूल के मुताबिक, मुझे 11 बजे तक काम खत्म करना था इसलिए मैंने अपनी पत्नी से कहा कि उसके बाद हम शॉपिंग करने जाएंगे। फिर शाहरुख सर स्टेज पर चले गए और वो जल्दी नीचे नहीं आए। उन्होंने वहां पर 30 मिनट से ज्यादा का समय लिया। जब वो नीचे आए मैंने पूछा, सर आपको मंच पर आधा घंटा रहना था लेकिन आप वहां डेढ़ घंटे तक रहे’। उन्होंने कहा, ‘मुझे जितनी सैलरी मिलती है, मैं उससे ज्यादा काम करता हूं।’