कपिल शर्मा हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ का प्रमोशन कर रहे हैं। 17 मार्च को रिलीज होनो वाली इस मूवी को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। इसी को प्रमोट करने के दौरान कॉमेडियन अपनी लाइफ के उन काले पन्नों को पलट रहे हैं, जिनसे वह कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने उस दौर को याद दिया जब वह नशे में धुत्त थे और अमिताभ बच्चन के सामने चले गए। बाद में उन्हें इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ी थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में, कपिल (Kapil Sharma) ने अपने लाइफ के सबसे काले पलों के बारे में खुलकर बात की। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने बताया कि बिग बी से माफी मांगने के बाद उन्हें कैसे रिएक्शन्स मिले।

कपिल शर्मा को होती थी एंजाइटी

कपिल शर्मा ने बताया, ‘मुझे ड्रिंकिंग प्रॉब्लम कभी नहीं रही। एंजाइटी की समस्या सही जिस वजह से मुझे ऐसा लगता था कि मैं किसी के सामने नहीं जा पाऊंगा। बात नहीं कर पाऊंगा। स्टेज पर माइक नहीं पकड़ पाऊंगा। बच्चन साहब ने बोला कि मैं सुबह आ रहा हूं। क्योंकि मेरी फिल्म का वॉइस ओवर के लिए आ रहे थे तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं जाकर उनके स्वागत के लिए खड़ा रहूं। मैं बाहर नहीं निकल पाता था। घर से। अवस्था वैसे थी तो मुझे लगा 2 ड्रिंक्स ले लेते हैं और पहुंच जाते हैं।’

Kapil Sharma: डिप्रेशन से जूझ चुके कपिल शर्मा को आते थे सुसाइड करने के ख्याल, बोले- ऐसा पहली बार नहीं हुआ होगा

कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन को कहा थैंक यू

कपिल ने आगे बताया- सुबह की बात है। वो 8 बजे पहुंच गए और अंदर डबिंग कर चुके थे। जब मैं पहुंचा तो उन्होंने बोला हो गया है। अब वो अपनी फिल्म की कर रहे हैं। मैंने कहा मुझे बच्चन साहब से मिलकर थैंक यू बोलना है। मैंने जाकर उनके पैर छुए और बोला- थैंक यू।

बिग बी ने किया कपिल को मैसेज

सेट से घर वापस जाने के बाद कपिल ने कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को मैसेज किया और उनके सामने नशे में होने के लिए माफी मांगी। कपिल ने मैसेज में लिखा- सर, सॉरी मुझे ऐसे आपके सामने नहीं आना चाहिए था। इसके बाद बिग बी ने रिप्लाई किया और लिखा- जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है। तो आप उठके दोबारा खड़े होइए।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *