1. मैं आपसे भीख मांगता हूं…
Shah Rukh Khan की ओर से कथित तौर पर Sameer Wankhede को ये लिखा गया है, ‘मैं आपसे भीख मांगता हूं। मेरे बेटे पर रहम कीजिए। उसे जेल में मत भेजिए। वह टूट जाएगा। उसकी रूह तबाह हो जाएगी। आपने खुद वादा किया था कि आप उसे ऐसी जगह नहीं भेजेंगे। उसमें उसकी कोई गलती नहीं है।’
2. ‘मेरा बेटा थोड़ा जिद्दी हो गया है’
Shah Rukh Khan-Sameer Wankhede Chat: शाहरुख खान ने इन कथित चैट्स में स्वीकार किया है कि आर्यन खान थोड़े जिद्दी स्वभाव के हैं। वह लिखते हैं, ‘मैं आपसे भीख मांगता हूं। मेरे परिवार पर रहम कीजिए। हम बहुत ही सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा थोड़ा जिद्दी है, लेकिन वह जेल में मुजरिमों की तरह जाना डिजर्व नहीं करता है। आप भी जानते हैं। प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपसे भीख मांगता हूं।’
3. ‘मैं भी अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं, जैसे आप करते हो’

शाहरुख आगे लिखते हैं, ‘प्लीज आज आप हमारा दिल मत तोड़िए। प्लीज एक पिता के तौर पर मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं। मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं, जैसा कि आप करते हैं।’
4. समीर ने वादा किया, वह आर्यन को ‘अपने में से एक’ मानते हैं

शाहरुख चैट्स में कहते हैं, ‘आपने इस बीच मेरे व्यवहार पर ध्यान दिया है। आप जानते हैं कि आप जो कर रहे हैं उसके खिलाफ मैं कभी खड़ा नहीं होता। मुझे विश्वास था जब आपने कहा था कि आप आर्यन को अपना मानते हैं और उसे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं।’
5. ‘मेरा विश्वास मत तोड़िए’

शाहरुख ने ऐसे ही एक अन्य चैट में लिखा है, ‘मैं बहुत ही दयालु और जेंटल इंसान हूं। समीर प्लीज मेरा विश्वास खुद पर और सिस्टम से मत तोड़िए। कृपा कीजिए, यह हमें एक परिवार के रूप में तोड़ देगा।’
6. ‘मैंने मीडिया से भी कुछ नहीं कहा’

शाहरुख ने इसमें समीर वानखेड़े से कहा है कि उन्होंने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। वह लिखते हैं, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे मेरे बेटे को वह सुधार न मिले। मैंने प्रेस में भी कुछ नहीं कहा। मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मुझे बस आपकी अच्छाई पर विश्वास है। कृपया एक पिता के तौर पर मुझे निराश न करें।’
7. ‘आप जानते हैं कि मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया’
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख गिड़गिड़ाते हुए समीर वानखेड़े को मेसेज करते हैं, ‘आप जानते हैं कि इस पूरे मामले में मेरे बेटे की बहुत छोटी सी गलती है। उसे सिर्फ सुधार की जरूरत है। हमने उसे एक बेहतर इंसान बनाने के लिए जो बात की है, मैं उसका भी पालन करूंगा।’
8. ‘मैं आपका कर्जदार रहूंगा’
शाहरुख ने आगे लिखा है, ‘अगर अपनी ईमानदारी खोए बिना, आप एक अधिकारी के तौर पर हमारी जो भी मदद कर सकते हैं प्लीज कीजिए। मैं हमेशा आपका कर्जदर रहूंगा।’
9. ‘हाथ जोड़कर कह रहा हूं, प्लीज मेरे बेटे को पॉलटिक्स में मत फंसाइए’
शाहरुख ने तत्कालीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर से आगे कहा है, ‘भगवान आप पर कृपा बनाए रखें। मैं पर्सनली आकर आपको गले लगाना चाहता हूं। आप मुझे अपने हिसाब से सही समय बता दीजिएगा। आप जानते हैं कि मेरे बेटे की गलती नहीं है। मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि मेरे बेटे को किसी भी तरह के पॉलटिक्स में मत फंसाइए।’
10. ‘इंशाअल्लाह, आपने बहुत कोशिश की’
इन वॉट्सऐप चैट्स में शाहरुख के आखिरी मेसेजेज में लिखा है, ‘प्लीज कॉल कीजिए। मैं बात करना चाहता हूं एक पिता के तौर पर। इंशाअल्लाह। सच में आपने और अपकी टीम ने बहुत कोशिश की। मगर कई बार आप जो करते हैं वो काफी नहीं होता। सब्र रखना जरूरी होता है। थैंक्यू यू।’
मैनेजर पूजा ददलानी के बयान ने बढ़ाई समीर की मुसीबत
समीर वानखेड़े के खिलाफ जो भ्रष्टाचार मामला चल रहा है, उसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का NCB विजिलेंस टीम को दिया बयान अहम साबित हो रहा है। CBI ने उसी को आधार बनाकर अपनी जांच शुरू की है। पूजा ददलानी ने अपने बयान में विजिलेंस की टीम को बताया कि 2-3 अक्टूबर 2021 की रात को आर्यन खान का नाम छापेमारी में आने के बाद उनकी NCB के अधिकारी से बात हुई। आर्यन खान का नाम हटाने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। यह डील बाद में 18 करोड़ रुपये पर फाइनल हुई। इसके लिए पूजा ने 50 लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर भी कथित रूप से दिया था।
प्रभाकर सेल के बयान में भी 18 करोड़ के डील की बात
करोड़ों की इस डील के बारे में केस के गवाह प्रभाकर सेल ने भी खुलासा किया था। प्रभाकर की अब मौत हो चुकी है।अपने आखिरी बयान में उसने कहा था कि फोन पर उन्होंने किरण गोसावी को बात करते हुए सुना था कि 18 करोड़ में डील हुई है। इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने हैं। इस पूरे मामले में 26 दिन जेल के बिताने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी थी। बाद में NDPS कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी।