स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में अब तीसरे हफ्ते वाले एपिसोड में अंजुम फकीह ने एविक्शन का समना करना पड़ा। शो में वह टैग्स कलेक्ट करने के लिए दिया गया स्टंट पूरा नहीं कर पाईं। वह ऐश्वर्या शर्मा को कम्पीट कर रही थीं। उनको शो को छोड़कर भारत वापस जाना पड़ा।