ऑस्कर जीतने के बाद इंडिया टुडे कॉनक्लेव मंच पर राम चरण नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर डांस नहीं किया। तो इसपर उन्होंने बताया कि वह खुद चाहते थे कि ऑस्कर में वह इस गाने पर डांस करें। मगर ऑस्कर की कमिटी ने उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया। हालांकि वह खुश इस बात से हैं कि उनके गाने पर वहां परफॉर्मेंस हुआ।
विराट कोहली की फिल्म करना चाहेंगे राम चरण
राम चरण (Ram Charan) से ऐसे एक रोल को निभाने वाला नाम पूछा गया जिसे वह करना चाहते हैं। बहुत सोचने के बाद, RC15 एक्टर राम चरण ने कहा कि वह एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहते हैं। वह कहते हैं कि मैं बहुत समय से एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहता हूं जो कि लंबे समय से लंबित है। इस पर जब उन्हें कहा गया कि अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनी तो क्या वह इस रोल को निभाना चाहेंगे। तो झट से एक्टर ने हामी भर दी और इसे शानदार सुझाव बताया।
नाटू नाटू पर विराट कोहली ने किया था डांस
हाल में ही विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल हुआ था जहां वह आरआरआर के नाटू नाटू पर खेल के मैदान मं डांस करते नजर आए। खेल प्रेमियों के बीच ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
राम चरण ने बताया नाटू नाटू के दौरान किन मुश्किलों को सामना किया
बता दें यूक्रेन में नाटू नाटू गाने की शूटिंग हुई थी। राम चरण ने ये भी बताया था कि इस गाने को शूट करने में 12 दिन लगे थे और 7 दिन तक उन्होंने प्रैक्टिस की थी। लगाातर शूट की वजह से उन्हें बहुत घुठने में दर्द होने लगा था। मगर अब इस मेहनत का उन्हें फल मिल गया है।