प्रियंका चोपड़ा के जीजा बनने से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का नाम ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आ गया है। हालांकि इनका नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है। बस ईडी ने मेंशन किया है। अब इससे ये लग रहा है कि इनकी जो सगाई होने वाली है, उसमें ये पहुंच पाएंगे या नहीं। जी। राघव चड्ढा की सगाई होने जा रही है। परिणीति चोपड़ा के साथ पिछेल कुछ दिनों से लगातार स्पॉट हो रहे नेता जल्द ही ऑफिशियली एक्ट्रेस के होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी होने वाली है। हालांकि बात अभी रोका और सगाई तक ही पहुंची है। ईटाइम्स में छपी खबर में दावा किया गया है कि रोका जहां इनका अप्रैल में हो गया था। वहीं, अब 13 मई को इनकी सगाई होगी। दोनों की उम्र 34 साल है। दोनों ने साथ में UK में पढ़ाई भी की है। अब ये हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं।

राघव और परिणिती दिखे साथ

परिणीति और राघव चड्ढा के रिश्ते की अफवाह तब उड़ी जब दोनों को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद लगातार एक्ट्रेस दिल्ली के भी दौरे कर रही थीं। इन दोनों को अक्सर एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया जा रहा था। एकाध बार तो दोनों हाथों में हाथ डाले भी दिखाई दिए थे। मगर कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की।

Parineeti Chopra: एयरपोर्ट पर ब्लश करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, देखें वीडियो

राघव और परिणिती ने दिया जवाब

बता दें की राघव और परिणिती के रिश्ते की बात राज्यसभा भी पहुंच गई थी। यहां जब राघव सदन से बाहर आ रहे थे तो उनसे मीडिया ने एक्ट्रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- आपको जवाब देंगे। वहीं, जब परिणिती से पपाराजी ने पूछा कि आप लोग शादी कब कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था- तुम सब पागल हो गए हो। और हंसते हुए वहां से चली गई थीं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *