फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट से लेकर अजय देवगन से सजी ‘आरआरआर’ की धूम ऑस्कर तक भी पहुंची है। पहले ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में नाटु नाटु गाने ने अवॉर्ड झटका तो अब सबकी नजरें ऑस्कर 2023 पर है। देखना ये है ऑस्कर की रेस में क्या ‘आरआरआर’ कामयाब हो पाती है या नहीं। ये तो कुछ दिन में साफ हो जाएगा मगर इस फिल्म के लिए एसएस राजामौली ने जान लगा दी थी। ये सभी ने देखा। अब कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘आरआरआर’ के ऑस्कर और ग्लोडन ग्लोब्स कैम्पेन में डायरेक्टर ने 83 करोड़ रुपये फूंके हैं। आइए बताते हैं क्या कहना है रिपोर्ट्स का।

जैसा कि सभी जानते हैं कि ऑस्कर 2023 की दौड़ में के ‘आरआरआर’ शामिल है। अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इसके इंटरनेशनल कैम्पेन के लिए करोड़ों रुपये फूंके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएस राजामौली ने इंटरनेशनली आरआरआर को प्रचार करने के लिए 83 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब से लेकर कई इंटनरेशनल अवॉर्ड्स कार्यक्रम शामिल हैं। हाालंकि इन आंकड़ों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

HCA Awards 2023: ऑस्कर से पहले RRR का हॉलीवुड में बजा डंका, एसएस राजामौली की दहाड़- मेरा भारत महान

इन इंटरनेशनल अवॉर्ड्स रही आरआरआर की धूम

बता दें नाटू नाटू गाना ऑस्कर के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर जय हो को ये सफलता हासिल हुई थी। एम एम कीरावनी के नाटू नाटू गाने को अब तक ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। इसके बाद हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में आरआरआर ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग जीता था।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *