Sangeeta Tomar | Navbharat Occasions | Up to date: 25 Might 2023, 6:12 pm
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर और बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनने वाले आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। आशीष ने असम की रुपाली बरुआ से शादी की। जानिए रुपाली बरुआ कौन हैं और वह क्या काम करती हैं। साथ ही आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी के बारे में भी जानिए।