पपाराजी अकाउंट पर बॉबी और काजोल का ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले तो दोनों एक-दूसरे के गले मिलते नजर आ रहे हैं और फिर काजोल कुछ ऐसा करती दिखती हैं जिससे आमतया हर महिला गुजरती हैं। इस इवेंट में काजोल किसी महिला से बातें करते हुए अपने दांत साफ कर रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे काजोल के दांत पर उनकी लिपस्टिक लग गई हो। बस, यही मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया है, जिसके बारे में लोग अजब-गजब कॉमेंट्स कर रहे हैं।
काजोल को दांत साफ करते देख बोल पड़े यूजर्स
एक यूजर ने लिखा है- इतने पैसे होकर भी सस्ती वाली लिपस्टिक यूज करती हैं। एक ने कहा- काजोल शानदार हैं, कोई टैंट्रम नहीं एकदम बिंदास। हालांकि, कुछ लोग उनकी अब की झलकियां देख फिल्म बाजीगर के समय से उनकी तुलना कर रहे हैं और कहा है कि तब की अपेक्षा वो अब कितनी फेयर दिखने लगी हैं। एक अन्य यूजर ने कहा है- कई बार ये रियल लाइफ में अपने किरदार अंजलि की तरह करती दिखती हैं। एक और यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में कहा है- लगता है चॉकलेट खाया था, मुंह में लगा हुआ साफ कर रहीं। कुछ लोगों ने इन्हें ‘आश्रम 4’ की जोड़ी बताया है।
बॉबी और काजोल की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ के अलावा अनिल शर्मा की ‘अपने 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं बताया जा रहा है कि प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काजोल नजर आनेवाली हैं।