‘शहजादा’ स्टार कार्तिक आर्यन हाल ही अमेरिका में होली फेस्ट में शामिल होने पहुंचे। वहां डालास में उन्हें जो बेशुमार प्यार मिला और जिस तरह फैन्स की भीड़ चिल्लाई, उसने एक्टर को हैरान कर दिया। कार्तिक आर्यन ने सोचा भी नहीं था कि विदेश में भी उन्हें घर जैसी फीलिंग आएगी और वैसा ही प्यार मिलेगा। कार्तिक आर्यन लोगों की भारी भीड़ के बीच होली मनाने के लिए कार की छत पर चढ़ गए और अपना ‘भूल भुलैया’ का हुक स्टेप भी किया।

Kartik Aaryan ने अमेरिका के डालास में होली सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन्स का भारी हुजूम एक्टर के साथ होली मनाने के लिए उमड़ा। कार्तिक आर्यन भीड़ को देख अपनी कार से बाहर निकल आए और गाड़ी की छत पर चढ़ गए। उनके कपड़ों पर रंग और गुलाल लगा था। ऐसे ही हुलिए में कार्तिक आर्यन ने भीड़ के साथ ‘भूल भुलैया’ फिल्म का हुक स्टेप किया।


Hera Pheri 3: परेश रावल ने बताया ‘हेरा फेरी 3’ में होगा इंटरनैशनल स्कैम, कार्तिक आर्यन के रोल पर कही यह बात

‘ये होली मेरे दिल के करीब रहेगी’

वीडियो शेयर कर कार्तिक आर्यन ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और लिखा, ‘परदेस में अपने देश वाली फीलिंग। मैं अमेरिका पहली बार आया और ऐसा बेशुमार प्यार देखकर विश्वास नहीं होता। डालास इतने सारे प्यार के लिए बहुत शुक्रिया। ये वाली होली हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।’

फैन्स बोले- आखिरकार अमेरिका ने बुला ही लिया

कार्तिक आर्यन का यह वीडियो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है और वो भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘यूएसए वालों ने बुला ही लिया और ऐसा बुला लिया कि आप इसे हमेशा याद रखोगे।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘क्या ये फ्यूचर के शाहरुख खान हैं?, एक और फैन का कमेंट था, ‘तुम पर गर्व है कार्तिक आर्यन, प्लीज इन पर ऐसे ही प्यार बरसाते रहें।’
कार्तिक आर्यन ने बताया कब रिलीज होगी Bhool Bhulaiyaa 3, शेयर किया महल के अंदर उसी खौफनाक कमरे का डरावना वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ हाल ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। लेकिन यह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी। कार्तिक आर्यन अभी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग करेंगे। कार्तिक ने कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *