कान फिल्म फेस्टिवल का 16 मई को आगाज हुआ था, जिसमें देश-विदेश की कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड से जहां सारा अली खान, ईशा गुप्ता, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, मौनी रॉय और श्रुति हासन जैसी एक्ट्रेसेस ने कान के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। वहीं हर बार की तरह ऐश्वर्या राय भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। कान फिल्म फेस्टिवल में हर साल दुनियाभर की फिल्में दिखाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े इस फिल्म फेस्टिवल में कई नायाब रिकॉर्ड भी बन चुके हैं? मालूम हो कि कान फिल्म फेस्टिवल हर साल फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में ऑर्गनाइज किया जाता है। इस फेस्टिवल की शुरुआत 1946 में हुई थी। WoW Wednesday सीरीज में हम आपको ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।