एसएस राजामौली की डायरेक्टेड और राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर मिला, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। सभी इसे अपनी जीत समझ रहे हैं और सलिब्रेट कर रहे हैं। सभी एक्टर और डायरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं। उनको बधाई दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग एकेडमी को लताड़ रहे हैं क्योंकि अवॉर्ड सेरेमनी में मूवी की स्टारकास्ट एकदम पीछे बैठी थी।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें एसएस राजामौली और RRR की पूरी टीम एकदम आखिरी लाइम में बैठे थे। मतलब उनके ठीक पीछे सिर्फ बाहर जाने का रास्ता ही नजर आ रहा है। हालांकि उन्होंने शायद इस बात को दिल पर नहीं लिया जितना फैन्स ले गए। उन्होंने सवाल खड़े किए कि मास्टर स्टोरीटेलर को बैक सीट क्यों दी गई। ट्विटर यूजर्स ने इसे ‘शर्म’ और ‘अपमान’ बताया।

देश का सीना गर्व से हुआ चौड़ा,’RRR’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

राजामौली के फैन्स को आया गुस्सा

जब जेनेल मोने और केट हडसन ने स्टेज पर आकर Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटगरी में विनर अनाउंस किया तो राजामौली, उनकी पत्नी रामा राजामौली और आरआरआर टीम के दो अन्य सदस्यों ने जोर से तालियां बजाईं। वह खुशी के मारे अपनी सीट पर उछल पड़े। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया।

Oscars 2023: नाटू नाटू ने ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास, जानिए कैसे गाने ने मचाई दुनिया में धूम

लोगों ने किया रिएक्ट

भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर को आखिरी सीट देने के लिए फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2023 को लताड़ना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ये बहुत शर्म की बात है कि RRR टीम को ऑडिटोरियम में आखिरी सीट दी गई है। एक ने लिखा- ये बहुत अपमान की बात है। क्यों आरआरआर की टीम को पीछे बैठाया गया। एक ने भी इस पर निराशा जताई। लिखा- यह बहुत दयनीय है कि उन्हें एग्जिट गेट पर बैठाया गया है! यह जानते हुए भी कि वो जीतने वाले थे।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *