ऑस्कर 2023 यानी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है। एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ साउथ की इस फिल्म ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है।
लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 पर भारत की निगाहें भी थमी थीं। बता दें कि फिल्म के इस गाने ने दुनिया भर में धूम मचा रखी थी। RRR के इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया और इसे स्टैंडिंग ऑवेशन मिला। फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर सेरेमनी में ‘नाटू नाटू’ के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने भी इसे ऑस्कर स्टेज पर परफॉर्म किया।
बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ जहां ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थीं वहीं डॉक्युमेंट्री फिल्में All That Breathes ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा The Elephant Whisperers ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ भी नॉमिनेटेड थीं। ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली है और इसी के साथ इस फिल्म ने देश के लिए इतिहास रच दिया है।