विक्की कौशल बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बहुत ही कम समय में विक्की कौशल ने खुद को इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में खड़ा कर लिया। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए विक्की कौशल को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। विक्की कौशल के पापा शाम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर हैं। इसके बावजूद विक्की कौशल को काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा।

Vicky Kaushal का 16 मई को 35वां बर्थडे है और इस मौके पर हम आपको एक्टर के स्ट्रगल की वही कहानी बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताई थी। साथ ही विक्की कौशल की जिंदगी के यादगार पलों की तस्वीरें भी दिखा रहे हैं।

फोटो: social media

Zara Hatke Zara Bachke Trailer: इश्क, जुनून और तकरार, फिर तलाक तक कैसे पहुंची बात! विक्की-सारा की फिल्म का ट्रेलर

ऑडिशन का दर्द और वो रिजेक्शन

विक्की कौशल ने ‘जूम टीवी’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्होंने ऑडिशन में रिजेक्शन झेला। विक्की कौशल ने कहा था, ‘जब आप ऑडिशन देना शुरू करते हैं, आपको पता चलता है कि आफ कितने पानी में हो। क्योंकि आप हजारों ऐसे लोगों के साथ कंपीट कर रहे होते हो, जो एक ही जॉब के लिए आए हैं। आप लंबी-लंबी लाइनों में बाकी एक्टरों के साथ खड़े होते हो। और फिर ऐसे भी एक्टर्स हैं जो अंदर बैठे हैं और बहुत ही कमाल के एक्टर हैं और आपसे भी बेहतर कर रहे हैं। कभी-कभी ये चीजें आप पर हावी हो जाती हैं और आपके अंदर असुरक्षा की भावना आ जाती है।’

vicky kaushal childhood

फोटो: social media

Katrina Kaif: प्रेग्नेंट नहीं हैं कटरीना कैफ, विक्की कौशल और कैट कर रहे बेबी प्लानिंग! मगर इस बात का है इंतजार

एक हजार ऑडिशन में हुए थे फेल

विक्की कौशल ने आगे कहा था, ‘लेकिन लोग यह नहीं सोचते कि अगर मैंने 10 ऑडिशन क्रैक किए तो मैं एक हजार ऑडिशन में फेल हुआ हूं। मैं एक हजार ऑडिशन्स में रिजेक्ट हुआ और सिर्फ 10 में सिलेक्ट हुआ। तो नजर आते हैं सिर्फ 10 मौके। और सबको लगता है कि अरे ये तो आसानी से मिल गया। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। मुझे पता था कि मेरे पास सेफ्टी नेट नहीं है। अगर मैं यहां से गिरा तो सीधा नीचे गिरुंगा। मेरे पास कोई प्लान बी नहीं था, जिससे हिम्मत मिलती।’

vicky kaushal pic

फोटो: social media

Vicky Kaushal Dance: मालदीव में कटरीना के लिए विक्की कौशल ने किया कैसा डांस, ब्लश करती दिख रहीं एक्ट्रेस

चॉल में जन्मे, पैसों की तंगी

विक्की कौशल ने का जन्म मुंबई की एक चॉल में हुआ था। बचपन में उन्होंने और परिवार ने पैसों की खूब तंगी देखी। विक्की कौशल जब पढ़ाई कर रहे थे तो एक आईटी कंपनी के टूर के दौरान उनका मन बदल गया। उन्होंने सोचा कि नौकरी में कुछ नहीं रखा है कुछ और ही करना है। विक्की कौशल ने फिर एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने किशोर नामित कपूर के एक्टिंग अकेडमी में एडमिशन लिया। साथ में विक्की कौशल ने ऑडिशन भी देने शुरू किए। विक्की कौशल को एक्टिंग का पहला मौका 2015 में फिल्म ‘मसान’ से मिला था।

vicky kaushal unseen

फोटो: social media

Zara Hatke Zara Bachke Trailer Launch:’जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर लॉन्च में विक्की कौशल और सारा अली की दिखी दमदार केमिस्ट्री

इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की कौशल

बाद में उन्होंने कुछ और फिल्में कीं, लेकिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की कौशल को बड़ा स्टार बना दिया। इसके बाद विक्की ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘राज़ी’, ‘संजू’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ शामिल हैं। अब विक्की कौशल जल्द ही ‘डंकी’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आएंगे।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *