फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने ‘पुष्पा’ फिल्म में रश्मिका मंदाना के काम को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद वो खुद यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं। हालांकि, अब बवाल मचने के बाद ऐश्वर्या ने अपने सुर बदल लिए हैं। उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। वो रश्मिका की बुराई नहीं कर रही थीं। ऐश्वर्या ने पहले कहा था कि अगर वो ‘पुष्पा’ में होतीं तो रश्मिका से ज्यादा बेहतर काम करतीं।

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में स्पष्टीकरण देते हुए Aishwarya Rajesh ने कहा, ‘काम के बारे में बात करते हुए मुझसे हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि मैं तेलुगु सिनेमा में किस तरह के किरदार करना चाहती हूं। मैंने जवाब दिया कि मुझे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बहुत पसंद है। अगर मुझे अपनी पसंद की भूमिकाएं मिलती हैं तो मैं निश्चित रूप से तेलुगु फिल्में करूंगी। उदाहरण के तौर पर मैंने कहा कि मुझे ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार बहुत पसंद आया, क्योंकि मुझे लगा कि ऐसे किरदार मुझ पर सूट करेंगे।’

Rashmika Mandanna Video: रश्मिका मंदाना के बाउंसर ने फैन को मारा जोर का धक्का, वीडियो देखकर बरस पड़े हैं लोग
Pushpa 2: रिलीज से पहले ही ‘फायर’ बनी अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2’, हुई है 60 करोड़ की तगड़ी डील!

ऐश्वर्या राजेश ने दी सफाई

ऐश्वर्या राजेश ने आगे कहा कि हालांकि, दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को इस तरह से रिपोर्ट किया जा रहा है, ताकि ये आभास दिया जा सके कि मैं फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के शानदार काम की निंदा कर रही थी। ऐसा लगता है कि कंफ्यूजन हो गया है और मैं इसे स्पष्ट करना चाहती हूं कि रश्मिका के लिए मेरे पास तारीफ के अलावा और कुछ नहीं है। मेरे मन में सभी साथी कलाकारों और एक्ट्रेसेस के लिए बहुत सम्मान है।’

अफवाह ना फैलाने की गुजारिश

एक्ट्रेस ने बात खत्म करते हुए आगे कहा, ‘मैं इस प्वॉइंट पर गुजारिश करूंगी कि अफवाहें फैलाना बंद करें। वो एक नॉर्मल सा स्टेटमेंट था, उसे गलत तरीके से पेश ना किया जाए।’

Rashmika Mandanna: इस वजह से टूट गई थी रश्मिका मंदाना की सगाई, इस 13 साल बड़े एक्टर के साथ थी रिलेशनशिप में

साल 2021 में रिलीज हुई थी ‘पुष्पा’

pushpa 2 release date

‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली बनी थीं रश्मिका मंदाना

‘पुष्पा’ फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने नॉर्थ बेल्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल ने अहम रोल निभाया था। सामंथा रुथ प्रभु का आइटम सॉन्ग ‘ऊं अंटावा वा’ भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ था। अब फैंस ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *