साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रोहित शेट्टी पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां की अलग-अलग लोकेशन्स पर खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का मजमा सजा लिया है। इसमें शामिल होने वाले सभी सितारों ने भी कमर कस ली है। हालांकि अभी स्टंट के दौरान का कुछ ऐसा वीडियो और फोटो सामने नहीं आया है। लेकिन वह मस्ती करते जरूर दिखाई दे रहे हैं। सबसे ज्यादा उधम काटने वालों में से चार खिलाड़ी सबसे आगे हैं। शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा। किसी ने प्यारा-सा नोट लिखा है तो कोई अपने ट्रेडिंग सॉन्ग पर रील्स बना रहा है।

दरअसल, अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा ने एक एंटरटेनमेंट रील बनाकर फैन्स के लिए पोस्ट की है। इसें दोनों अर्चना के वायरल सॉन्ग जिसको यशराज मुखाते ने क्रिएट किया है- एज इज डजन्ट द मैटर। इसी पर वह दोनों ठुमकते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों ये डांस किसी प्राइम लोकेशन के पास कर रही हैं। जिस पर फैन्स भी अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

ऐश्वर्या के पति नील भट्ट का रिएक्शन

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में अर्चना गौतम ने लिखा- पागलपंती भी जरूरी है। वहीं, नील भट्ट जो कि ऐश्वर्या के पति हैं, उन्होंने लिखा- हाहाहाहह, हां कुछ भी मायने नहीं रखता। ऐश्वर्या और अर्चना ऐसे ही डांस करते रहो। इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया। इसके अलावा फैन्स ने भी दोनों पर भर-भरकर प्यार लुटाया।

Archana Gautam Viral Video: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में एंट्री होते ही मुंबा देवी के दर्शन करने पहुंची अर्चना गौतम

अंजुम फकीह ने लिखा पैगाम

वहीं, अंजुम फकीह ने शिव ठाकरे के साथ चार फोटो पोस्ट की और उसमें खूबसूरत कैप्शन लिखा- ‘मैंने सोने जैसा दिल पाया। मैं प्रार्थना करती हूं कि इनकी लंबी उम्र हो। इस दोस्ती में प्यार का यही सार है। सच में ये यादें फिर से ताजा हो जाएंगी। लड़ेंगे झगड़ेंगे गलतियां करेंगे। भूल जाएंगे और माफ कर देंगे। आप जैसा दोस्त जीवन भर रहेगा। है ना? मेरे प्यारे शिव।’

शिव ठाकरे का आया रिएक्शन

इस पोस्ट पर शिव ठाकरे ने रिप्लाई किया- ‘अंजुम फकीह ये रुलाएगी क्या पगली। ये लड़की ऑल राउंडर है बाबा। जो भी करती है बेस्ट करती है।’ वहीं, अंजुम की ऑनस्क्रीन मां सुप्रिया शुक्ला ने लिखा- ‘यादें बनाओं। दोस्त बनाओं।’ नायरा बनर्जी ने लिखा- ‘ये बहुत ज्यादा क्यूट है।’ वहीं फैन्स ने भी दोनों की दोस्ती पर अपना रिएक्शन दिया। जमकर प्यार लुटाया।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *