धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से 23 मई को देर रात एक पोस्ट शेयर किया गया। इसमें लिखा था, ‘कुर्सी 7 साल बाद भरने वाली है। एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का इंतजार है। जुड़े रहिए। हम आपको कल देखेंगे! #25on25’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं कि आखिर क्या अनाउंसमेंट होने वाली है।
एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं करण जौहर!
एक लीडिंग पोर्टल के सूत्र के मुताबिक, 25 मई को Karan Johar अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इसके साथ ही वो फिल्म निर्माण की एक नई जर्नी शुरू करने का इरादा रखते हैं। फिल्म निर्माण में अब तक करण की खासियत फैमिली ड्रामा और रोमांटिक कहानियां रही हैं। हालांकि, वो एक्शन जॉनर में हाथ आजमाने के लिए बेताब हैं।
फिल्म में होंगे वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ?
सूत्र आगे कहते हैं कि बदलाव हमेशा अच्छा होता है और फिल्म निर्माण में करण के एक्सपीरियंस को देखते हुए ये उनके लिए आसान होगा। सूत्र ने इसकी कास्टिंग का भी खुलासा किया है। कहा गया है कि टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन को लीड रोल के लिए चुना गया है, जबकि लीड एक्ट्रेस की तलाश अभी जारी है। सूत्र ये भी कहते हैं कि करण काफी लंबे समय से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे थे और अब यह शुरू करने का सही मौका लगता है।
‘कुछ कुछ होता है’ से डायरेक्शन में किया था डेब्यू
करण जौहर ने 25 साल पहले ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक आइकॉनिक मूवी बन गई। अब करीब 7 साल के गैप के बाद वो फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं। वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। ये फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज हो सकती है।