दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। जुलाई तक उनके घर-आंगन में किलकारियां गूंजने लगेंगी। इस बीच उनसे जुड़ी एक खबर मीडिया में आई कि वह एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात आग की तरह फैल गई कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो प्रेग्नेंसी के इस फेज का इंजॉय कर रही हैं। इसलिए उन्होंने शोएब से कह दिया है कि वो काम नहीं करना चाहती हैं। एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं। अब वो एक हाउसवाइफ और मां के रूप में अपना जीवन बिताएंगी। अब ये बातें जब एक्ट्रेस ने सुनी तो उन्होंने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि उनका एक्टिंग छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। बल वो अभी ब्रेक पर हैं और इस फेज को इंजॉय कर रही हैं।

‘ईटाइम्स टीवी’ से खास बातचीत में दीपिका ने कहा, ‘मुझे अभी अपने बारे में ये खबर सुनाई दी कि मैं एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहती हूं। लोगों ने मेरी बात को गलत तरह से ले लिया है कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती। तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं है। मुझे हमेशा से हाउसवाइफ बनना था। शोएब ऑफिस जाएं और मैं उनके लिए नाश्ता बनाऊं और घर का ध्यान रखूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं दोबारा काम नहीं करना चाहती हूं। हो सकता है कि मैं आने वाले 4-5 सालों तक काम न कर पाऊं या मुझे इस बीच कुछ अच्छा ऑफर मिल जाए तो मैं उसे एक्सेप्ट कर लूं। ऐसा भी हो सकता है कि मैं अपने वो 4-5 साल अपने बच्चे को देना चाहूं। तो ये सारी चीजें मैं अभी सिर्फ कह सकती हूं जब तक बेबी नहीं हो जाता।’

Dipika Kakar Quits Performing: दीपिका कक्कड़ अब नहीं करेंगी एक्‍ट‍िंग, बोलीं- हाउसवाइफ बन बच्चा और घर संभालना है

दीपिका बच्चे के साथ बिताएंगी वक्त

दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘ससुराल सिमर का 2’ में देखा गया था। इसमें उनका बहुत छोटा रोल था। अब वो अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं। वह अपनी मौजूदगी में बच्चे को बड़ा होता देखना चाहती हैं क्योंकि वह ऐसा मानती हैं कि बच्चा जब बड़ा होता है तो उसे सबसे ज्यादा जरूरत अपनी मां की होती है। वह अपने बच्चे को बड़ा होते देखना चाहती हैं। शुरुआती सालों में मां का साथ जरूरी है। जब हम पढ़ते थे तो हमारी मां जल्दी उठकर हमारे साथ बैठ जाती थीं। तो मैं भी अपने बच्चे के साथ ये सब पल जीना चाहती हूं।

Dipika Kakar ने ननद सबा के मिसकैरेज पर तोड़ी चुप्पी और अपने होने वाले बच्चे के बारे में कही ये बात

दीपिका कक्कड़ का काम धाम

स्टार प्लस के ‘कहां हम कहां तुम’ में करण ग्रोवर के साथ दिखाई दीं दीपिका कक्कड़ टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ जीता था। इसके अलावा ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘नच बलिए 8’ में भी पति शोएब इब्राहिम के साथ हिस्सा ले चुकी हैं। दीपिका ने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शोएब से शादी करने से पहले उन्होंने रौनक सैमसन से शादी की थी लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया था।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *