‘ईटाइम्स टीवी’ से खास बातचीत में दीपिका ने कहा, ‘मुझे अभी अपने बारे में ये खबर सुनाई दी कि मैं एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहती हूं। लोगों ने मेरी बात को गलत तरह से ले लिया है कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती। तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं है। मुझे हमेशा से हाउसवाइफ बनना था। शोएब ऑफिस जाएं और मैं उनके लिए नाश्ता बनाऊं और घर का ध्यान रखूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं दोबारा काम नहीं करना चाहती हूं। हो सकता है कि मैं आने वाले 4-5 सालों तक काम न कर पाऊं या मुझे इस बीच कुछ अच्छा ऑफर मिल जाए तो मैं उसे एक्सेप्ट कर लूं। ऐसा भी हो सकता है कि मैं अपने वो 4-5 साल अपने बच्चे को देना चाहूं। तो ये सारी चीजें मैं अभी सिर्फ कह सकती हूं जब तक बेबी नहीं हो जाता।’
दीपिका बच्चे के साथ बिताएंगी वक्त
दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘ससुराल सिमर का 2’ में देखा गया था। इसमें उनका बहुत छोटा रोल था। अब वो अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं। वह अपनी मौजूदगी में बच्चे को बड़ा होता देखना चाहती हैं क्योंकि वह ऐसा मानती हैं कि बच्चा जब बड़ा होता है तो उसे सबसे ज्यादा जरूरत अपनी मां की होती है। वह अपने बच्चे को बड़ा होते देखना चाहती हैं। शुरुआती सालों में मां का साथ जरूरी है। जब हम पढ़ते थे तो हमारी मां जल्दी उठकर हमारे साथ बैठ जाती थीं। तो मैं भी अपने बच्चे के साथ ये सब पल जीना चाहती हूं।
दीपिका कक्कड़ का काम धाम
स्टार प्लस के ‘कहां हम कहां तुम’ में करण ग्रोवर के साथ दिखाई दीं दीपिका कक्कड़ टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ जीता था। इसके अलावा ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘नच बलिए 8’ में भी पति शोएब इब्राहिम के साथ हिस्सा ले चुकी हैं। दीपिका ने 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शोएब से शादी करने से पहले उन्होंने रौनक सैमसन से शादी की थी लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया था।