DC vs SRH के IPL मैच के दौरान एक फैन ऋषभ पंत को चियर करता दिखा। इस दौरान वह उर्वशी रौतेला का नाम लेकर गलत तरह से चिल्लाने लगा। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इसपर एक्ट्रेस की नजर भी पड़ी, जिसे देख वह खासा नाराज हुई। अब उर्वशी ने इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया और बताया कि उन्हें बिल्कुल पंसद नहीं कि कोई उनका सरनेम बिगाड़े।
उर्वशी रौतेला को मैच के दौरान धमकी!
इस वायरल वीडियो में एक शख्स आईपीएल के दौरान कहता है, ‘मेरे साथ हैं। उर्वशी रोटौला को छोड़ेंगे नहीं हम। भाई मेरी तरफ देखो। मैं जहर खा लूंगा।’ इस वीडियो में वह शख्स रौतेला की जगह रोटौला कहते हैं। इस पर भी एक्ट्रेस ने टोका। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे गलत तरह से मेरा नाम चिखना बंद करो। मेरे लिए मेरा लास्ट नाम बहुत कीमती है। इस शब्द का खास मतलब है और पावर है। मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।’
उर्वशी के फैंस आए सपोर्ट में
इस वीडियो को देखने के बाद ढेरों यूजर्स उर्वशी रौतेला के सपोर्ट में आए। फैंस ने कहा कि ऐसे धमकी देना सरासर गलत है। आज वह जो कुछ हैं अपने दम पर हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, प्लीज उर्वशी जी। ऐसे लोगों को अटेंशन देना बंद करें। हमें आप पर गर्व हैं। वहीं कुछ ने ऋषभ पंत को भी ताने दिए।
उर्वशी रौतेला की फिल्म
वैसे बता दें आईपीएल 2023 का ऋषभ पंत हिस्सा नहीं है। कुछ समय पहले उनका भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। ऐसे में वह अभी भी घावों से उबर रहे हैं। वहीं उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एजेंट फिल्म में स्पेशल अपीरियंस देते दिखी थीं। जल्द ही वह मोहन भारद्वाज की ‘ब्लैक रोज’ में दिखाई देंगी।