बॉलीवुड डायरेक्टर और राइटर नीरज पाठक इन दिनों अपनी अगली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म में रणदीप हुड्डा को कास्ट किया है, जो पहले भी ‘राजा रवि वर्मा’, ‘चार्ल्स शोभराज’, ‘सरबजीत’ और ‘सावरकर’ जैसे दमदार रोल्स निभा चुके हैं। अब इस फिल्म में उनकी कास्टिंग पर क्या बोले नीरज, पढ़िए।