‘मिसेज सोढ़ी’ यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला है। जहां ‘मिसेज सोढ़ी’ ने असित मोदी पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया, वहीं मोनिका भदौरिया ने बताया है कि उन्होंने शो के सेट पर क्या टॉर्चर झेला है। मोनिका भदौरिया ने अपने ताजा इंटरव्‍यू में कहा है कि ‘तारक मेहता’ के सेट पर काम करने का माहौल नरक जैसा था। इतना ही नहीं, उन्‍होंने यह भी कहा वहां कलाकारों को कुत्ते की तरह ट्रीट क‍िया जाता है।

Monika Bhadoriya ‘तारक मेहता’ में बावरी का रोल प्ले कर रही थीं। लेकिन उन्होंने 2019 में इस शो को अलविदा कह दिया था। मोनिका भदौरिया ने इस नए इंटरव्यू में दावा किया है कि मेकर्स ने उन्हें तीन महीनों के बकाया पैसे नहीं दिए हैं। मेकर्स पर उनके अभी तक 4 से 5 लाख रुपये बकाया हैं।

मोनिका भदौरिया

मेकर्स ने अब तक नहीं दिेए बकाया पैसे

मोनिका भदौरिया ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में कहा, ‘मैंने पैसों को लेकर मेकर्स के साथ एक साल तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने हर आर्टिस्ट का पैसा रोक रखा है। चाहे राज अनादकट हों या गुरुचरण सिंह हों। सिर्फ टॉर्चर करने के लिए पैसे रोक रखे हैं। उनके पास पैसे की कमी नहीं है।’

‘तारक मेहता…’ के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने Jennifer Mistry Bansiwal का खुलकर दिया साथ, किए ये खुलासे

सेट पर नरक जैसा जीवन, नहीं किया सपोर्ट

मोनिका भदौरिया ने बताया कि ‘तारक मेहता’ के सेट पर एकदम ‘नरक’ जैसा जीवन बीता था। मोनिका की मां का कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन मेकर्स ने उन्हें बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया। वह बोलीं, ‘मेरी रात हॉस्पिटल में गुजरती थी और वो मुझे तड़के सुबह शूट के लिए बुला लेते थे। मैं जब कहती थी कि आने की हालत में नहीं हूं, तब भी वो मुझे शूट पर आने के लिए मजबूर करते थे। सबसे घटिया बात तो यह थी कि शूट पर आने के बाद मुझे इंतजार ही करना पड़ता था। मेरा कुछ काम ही नहीं होता था।’

monika

मोनिका भदौरिया

TMKOC के मंदार पर आगबबूला हुईं ‘रोशन सोढ़ी’, Jennifer Mistry बोलीं- वो वही कहेगा जो असित मोदी बोलेगा

देते थे धमकी- पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें खड़ा होना पड़ेगा

मोनिका भदौरिया ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें एक फोन तक नहीं किया। वह बोलीं, ‘मैं सदमे में थी, लेकिन उन्होंने मेरी मां की मौत के सात दिन बाद ही मुझे फोन किया और मुझसे सेट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा। जब मैंने कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है, तो उनकी टीम ने कहा, ‘हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें आप को खड़ा होना पड़ेगा। आप की मम्मी एडमिट हो या कोई।’ मैं सेट पर गई क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। और मैं बस रोज रोती थी। ऊपर से उनका टॉर्चर और बदसलूकी भी करते थे। वो मुझे कॉल टाइम से एक घंटा पहले सेट पर बुला लेते थे। इतनी गुंडागर्दी है उनके सेट पर। असित मोदी कहते हैं कि मैं भगवान हूं।’

monika

मोनिका भदौरिया

‘चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझ’, असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद Jennifer Mistry ने शेयर किया वीडियो

कोई खिलाफ न बोले, कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं

यह सुनकर मोनिका भदौरिया ने असित मोदी से कहा था, ‘मुझे काम ही नहीं करना ऐसी जगह, जहां पे आपको काम करके ऐसा लगे कि इससे बेहतर सुसाइड कर लो। जो कोई आ रहा है, बदतमीजी से बात कर रहा है। सोहेल सबसे बदतमीजी से बात करते हैं।’ मोनिका भदौरिया ने आगे कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जो मौजूदा कास्ट है यानी जो शो में हैं, वो बोलेंगे ही नहीं। मोनिका ने बताया कि असित मोदी ने उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया था कि वह मीडिया में उनके खिलाफ कुछ गलत नहीं बोलेंगी। जेनिफर मिस्त्री जी ने भी बात नहीं की, जब बाकी लोगों ने शो छोड़ा तो। जब उनके साथ चीजें हुईं तब वो बोलीं। सबको अपनी जॉब बचानी है। जितना टॉर्चर उन्होंने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है।’

monika

मोनिका भदौरिया

‘नट्टू काका’ को भी अब्यूज किया था

मोनिका भदौरिया के मुताबिक, जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साइन किया था, तब उन्हें 30 हजार रुपये प्रति महीना मिल रहे थे। उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद सैलरी बढ़ा देंगे। लेकिन उन्होंने कभी पैसे नहीं बढ़ाए। मोनिका भदौरिया ने इस बारे में कहा, ‘वो पैसे की बेइमानी करते हैं। सच में वो कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं। उन्होंने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया है। और उनके ईपी सोहेल रमानी बहुत ही घटिया आदमी हैं। बहुत बदतमीज है वो। उन्होंने तो नट्टू काका को भी अब्यूज किया था।’

TMKOC: ‘असित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए बल्कि…’, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- माफी तो मांगनी पड़ेगी!

Shailesh Lodha: असित मोदी संग विवाद के बीच तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा हुए स्पॉट

मालव रजदा ने भी किया जेनिफर का सपोर्ट

मालूम हो कि मोनिका भदौरिया के अलावा ‘तारक मेहता’ के पूर्व डायरेक्टर मालव रजदा ने भी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया है। जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ केस दर्ज करवाया, और असित मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए। जेनिफर ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया। हालांकि असित मोदी ने इन आरोपों का खंडन किया और उल्टा जेनिफर पर भी सेट पर लेट आने और गलत बर्ताव का आरोप लगा दिया।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *