दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अलाना पांडे का प्री- वेडिंग फंक्शन चल रहा है। पहले उनकी मेहंदी हुई और अब संगीत। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के तमाम सितारे पहुंचे। शिबानी अपनी बहन अनुषा दांडेकर के साथ पहुंची। अनन्या पांडे पापा चंकी पांडे और मम्मी भावना पांडे के साथ नजर आईं। वहीं, पलक तिवारी भी अपने नारंगी रंग के लहंगे में दिखाई दीं। पपाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया।
पलक तिवारी को देख लोगों का रिएक्शन
पलक तिवारी (Palak Tiwari) का वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट किया। एक ने लिखा- राजा चौधरी का फीमेल वर्जन। एक ने पूछा- कौन से फंक्शन में आई है। एक ने कहा- सलमान खान की बेटी। एक ने कहा- जेसी बिजली। एक ने कहा- रोड की सफाई हो गई। वही, फैन्स ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। रेड हार्ट और फायर इमोजी की बारिश की।
श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी के बाद अब पलक तिवारी ने पहना सेम टू सेम कुर्ता
पलक तिवारी की आने वाली फिल्म
बता दें कि कुछ दिनों पहले पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी आर्मपिट दिखाने की वजह से ट्रोल हो गई थीं। उनकी फोटोज पर लोगों ने कमेंट करके काफी तीखी बातें लिखी थीं। खैर। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘बिजली बिजली’ म्यूजिक वीडियो से पॉपुलर हुईं और अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में जर आएंगी।