एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में हैरेसमेंट वाले सीन्स को लेकर खुलासा किया और बताया कि हीरोइनें उस तरह के सीन्स में किस कदर अनकंफर्टेबल हो जाती हैं। अर्चना ने बताया जब हीरोइन किसी फिल्म में हैरेसमेंट वाला सीन शूट करती है, तो उसमें वह असहज हो जाती है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस एपिसोड में रजा मुराद, गोविंद नामदेव, सायाजी शिंदे और अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे भी मौजूद थे।
इन सभी के सामने Archana Puran Singh ने कहा, ‘लड़कियां तो अनकंफर्टेबल होती ही हैं जब कोई रफ और टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है। लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर लड़कियां तब और अहसहज हो जाती हैं, जब उन्हें स्क्रीन पर हैरेसमेंट सीन करना पड़ता है।’ इसी बात पर रजा मुराद को ऐसा ही जबरदस्ती वाला एक सीन याद आ गया, जो उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ परफॉर्म किया था। रजा मुराद ने अर्चना से कहा, ‘ऐसा एक जबरदस्ती का सीन मेरा और आपका था।’
इन सभी के सामने Archana Puran Singh ने कहा, ‘लड़कियां तो अनकंफर्टेबल होती ही हैं जब कोई रफ और टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है। लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर लड़कियां तब और अहसहज हो जाती हैं, जब उन्हें स्क्रीन पर हैरेसमेंट सीन करना पड़ता है।’ इसी बात पर रजा मुराद को ऐसा ही जबरदस्ती वाला एक सीन याद आ गया, जो उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ परफॉर्म किया था। रजा मुराद ने अर्चना से कहा, ‘ऐसा एक जबरदस्ती का सीन मेरा और आपका था।’
रजा मुराद से पूछा था यह सवाल
दरअसल अर्चना ने Raza Murad से उनके उन सीन्स के बारे में सवाल पूछा था, जिनमें उन्हें किसी हीरोइन के साथ जबरदस्ती करनी पड़ी हो। इसी सवाल के साथ अर्चना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था।
19 मई को रिलीज होगी ‘आजम’
मालूम हो कि ये सभी सितारे The Kapil Sharma Present में अपनी आने वाली फिल्म ‘आजम’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस फिल्म में जिमी शेरगिल और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। ‘आजम’ अंडरवर्ल्ड गिरोह पर बेस्ड है और यह 19 मई को रिलीज होगी।