भोजपुरी सिनेमा में अपने अंदज और स्‍टाइल से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अरविंद अकेला कल्‍लू एक और धमाका करने जा रहे हैं। कल्‍लू की नई फिल्‍म ‘राज’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। एसआरके म्यूजिक फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ पूजा गांगुली और माही श्रीवास्तव लीड रोल में हैं। फिल्‍म के फर्स्‍ट पोस्टर में कल्‍लू इंटेंस रोल में दिख रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं, जबकि शर्मिला आर सिंह ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। ‘राज’ के डायरेक्‍टर लाल बाबू पंडित हैं।

फिल्म ‘राज’ का फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्रोड्यूसर रौशन सिंह ने कहा, ‘यह एक सामाजिक और पारिवारिक हॉरर जॉनर की फिल्म है। हमें पूरा यकीन है कि यह भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेहतरीन मनोरंजन साबित होगी। फिल्म में दर्शकों को कल्लू का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। कल्लू इंडस्ट्री के युवा और प्रतिभाशाली कलाकार हैं।’

‘राज’ भोजपुरी मूवी का पोस्‍टर

उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म को लाल बाबू पंडित ने डायरेक्‍ट किया है, जो भोजपुरी में सार्थक फिल्मों के निर्देशन करने वाले निर्देशकों में से एक हैं। उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती ही हैं। हम बस इतना कहना चाहेंगे कि हमारी यह फिल्म जब भी रिलीज हो। आप जरूर देखें।’

Deepika Padukone: ऑस्कर मिलते ही भावुक हुईं दीपिका पादुकोण, कैमरे में कैद हुआ इमोशनल मोमेंट

फिल्म ‘राज’ में अरविंद अकेला कल्लू के साथ पूजा गांगुली और माही श्रीवास्तव के अलावा अनूप अरोड़ा, विद्या सिंह, बीना पांडेय, रिंकू भारती, सोनू पांडेय और संजय वर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के लेखक अरबिन्द तिवारी हैं, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ओम झा और मधुकर आनंद हैं। ‘राज’ के गाने प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, श्याम देहाती, सुमित सिंह चंद्रवंशी, उमा लाल यादव, यादव राज ने लिखे हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी और कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं।



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *