साल 1991 में रिलीज मुकुल आनंद के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘हम’ कई मायनों में खास थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, श‍िल्‍पा श‍िरोडकर, डैनी डेन्‍जोंगपा, अनुपम खेर और कादर खान जैसे दिग्‍गज थे। फिल्‍म अपने दौर की सबसे बड़ी सुपरहिट रही। जबकि अमिताभ बच्‍चन के क‍ररियर को भी इस फिल्‍म ने नया मुकाम दिया था। करीब 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 16.8 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। फिल्‍म के डायलॉग्‍स और एक्‍शन सीन्‍स से लेकर गाने तक हर किसी की जुबान पर थे। खासकर ‘जुम्‍मा चुम्‍मा’ गाने ने धमाल मचा दिया था। इस गाने ने चिन्‍नी प्रकाश को फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड भी दिलवाया था। लेकिन अब इसको लेकर एक मजेदार खुलासा हुआ है। चिन्‍नी प्रकाश ने बताया है कि अमिताभ को गाने का सिग्‍नेचर स्‍टेप ‘वल्‍गर’ यानी अश्‍लील लगता था और वह इसे बदलना चाहते थे।

‘हम’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले Amitabh Bachchan ‘जुम्‍मा चुम्‍मा’ गाने में सफेद शर्ट, काली पैंट और काले जैकेट के साथ गले में लाल गमछे के साथ नजर आते हैं। उनका यह लुक भी खूब पॉपुलर हुआ था। सुदेश भोसले और कविता कृष्‍णमूर्ति ने यह गाना गाया था। टॉक शो ‘वीकेंड विद रमेश’ में चिन्‍नी प्रकाश कहते हैं कि अमिताभ उस समय बड़ी चिंता में थे। उन्‍हें गाने का सिग्‍नेचर स्‍टेप वल्‍गर लग रहा था। उन्‍होंने मुझसे और मेकर्स से इसे बदलने के लिए भी कहा था। हालांकि, चिन्‍नी प्रकाश कहते हैं कि वह स्‍टेप गाने के लिहाज से जरूरी था। दिलचस्‍प है कि आज भी लोग उस स्‍टेप को कॉपी करते हैं।

‘जुम्‍मा चुम्‍मा’ गाने में अमिताभ बच्‍चन

जया बच्‍चन ने देखा तो कहा- ये हिट होगा

चिन्‍नी प्रकाश ने एक दिलचस्‍प बात यह भी बताई कि भले ही Jumma Chumma का हुक स्‍टेप अमिताभ को पसंद नहीं था। लेकिन जब उन्‍होंने फाइनल रिलीज से पहले जया बच्‍चन को डांस दिखाया तो उनका रेस्‍पॉन्‍स पॉजिटिव था। चिन्‍नी प्रकाश कहते हैं, ‘जया जी को उसी समय लग गया था कि यह हुक स्‍टेप हिट होगा। भले ही अमिताभ इसको लेकर ओके नहीं थे, लेकिन जया जी ने कहा था कि यह हुक स्‍टेप याद रखा जाएगा। उन्‍होंने खुद अमिताभ बच्‍चन से कहा कि वह यह हुक स्‍टेप जरूर करें।’

Amitabh Bachchan: ‘मैंने आपको बेवकूफ…’, बिन हेलमेट बाइक राइड पर हुई आलोचना तो अमिताभ बच्चन ने बताई सच्चाई
Amitabh Bachchan Video: ‘ये खुद को ठंडा रखने के लिए अपना पंखा साथ लेकर चलते हैं’, अमिताभ ने दिखाया फनी वीडियो

बिना हेलमेट बाइक राइड पर अमिताभ ने दी सफाई

बहरहाल, अमिताभ बच्‍चन इन दिनों बिना हेलमेट बाइक राइड वाली तस्‍वीर को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी वायरल फोटो जब मुंबई पुलिस के संज्ञान में आई है, तो अब महानायक ने इस पर सफाई दी है। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने फैंस को पहले ‘बेवकूफ’ बनाया था। उनकी यह फोटो मुंबई में शूटिंग की है और इसके लिए बकायदा पुलिस से परमिशन ली गई थी। वर्कफ्रंट पर वह आगे टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’, प्रभास और दीपिका की ‘प्रोजेक्‍ट के’ और हॉलीवुड फिल्‍म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आएंगे।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *