एक्टर सतीश कौशिक ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय गुजारा था। उन्होंने ‘मौसम’ मूवी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। वो एक्टर भी थे, प्रोड्यूसर भी। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता था। सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सतीश आज सबको रुला कर चले गए। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपने पीछे वो बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं।

Satish Kaushik Networth: सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए। उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। फिर चाहे वो एक्टिंग करना हो या फिर मूवी डायरेक्ट करना हो। यही वजह है कि उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खड़ी की। बताया जाता है कि साल 2023 में सतीश कौशिक की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी।

Satish Kaushik Household: बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश कौशिक, 56 साल की उम्र में सरोगेट मदर से बने थे बेटी के पिता

अनुपम खेर-अनिल कपूर जिगरी यार


सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में अच्छे दोस्त भी कमाए थे। अनुपम खेर और अनिल कपूर उनके जिगरी यार थे। तीनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे। हर मुश्किल कदम पर एक-दूसरे का साथ देते थे। वे कई फिल्मों में साथ भी नजर आए।

फिटनेस पर देते थे ध्यान


Satish Kaushik उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते थे। वो जिम में वर्कआउट करते थे। वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव थे और एक्सरसाइज करते हुए अपने वीडियोज शेयर करते थे।





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *