Anushka Sharma ने जब इंदौर के आर्मी एरिया में वही क्वार्टर देखा, जहां वह बचपन में रहीं, खेली और पली-बढ़ीं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आंखों के सामने न जाने कितनी पुरानी यादें और वो सपने घूम गए, जो कभी महू (इंदौर) की उन गलियों में, उस घर में देखे थे। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंदौर ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है, जो पूरी तरह से नॉस्टेलजिया है। खासकर हर उस बच्चे के लिए, जिसने आर्मी में जिंदगी गुजारी है और वहां पला-बढ़ा है।वीडियो में अनुष्का शर्मा ने सिर्फ उन गलियों को दिखाती नजर आ रही हैं, जहां से बचपन में उनका आना-जाना होता था, बल्कि वह घर भी दिखाया, जहां वह रहती थीं। वीडियो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ‘एक बार फिर महू, मध्य प्रदेश गई। वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी। जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था। वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया। वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी।’ अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को देख फैन्स भी पुरानी यादों में खो गए और खूब कमेंट कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा का महू वाला घर, फोटो: Insta/anushkasharma
अनुष्का ने दिखाया सहेली का घर
अनुष्का ने इस घर के आगे खड़े होकर फोटो भी खिंचवाया। अनुष्का शर्मा ने वीडियो में अपनी उस दोस्त का घर भी दिखाया, जिसके साथ वह बचपन में खेलने से लेकर पढ़ाई और भविष्य के सपने बुना करती थीं।

अनुष्का शर्मा का महू वाला घर, फोटो: Insta/anushkasharma
आर्मी कर्नल रहे हैं अनुष्का के पापा
अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल रहे हैं। ऐसे में अनुष्का को पूरे परिवार के साथ देश के कई खूबसूरत शहरों और जगहों पर घूमने का मौका मिला। इन्हीं में से एक जगह रही महू (इंदौर)..अनुष्का इंदौर को अपने दिल के सबसे करीब मानती हैं। यूं कह लीजिए कि इंदौर में उनका दिल बसता है।