बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है। यह ईमेल 18 मार्च 2023 को दोपहर करीब 1.46 मिनट पर आया। जिसे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेल पर भेजा गया था। इस मेल पर गोल्डी बराड़ का जिक्र है। एक्टर को धमकी दी कि गोल्डी बराड़ से बात कर ले वरना अगली बार झटका ही मिलेगा। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सलमान खान के मैनेजर की शिकायत पर गोल्डी बरार और लोरेंस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सलमान खान (Salman Khan) को मिली इस धमकी को मोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया। इस ईमेल में कहा गया कि- “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, बढ़ाई सुरक्षा

इस ईमेल में कहा गया कि वह गोल्डी बराड़ की बात एक्टर से करवा दें। सलमान खान की टीम ने तुरंत ईमेल को लेकर पुलिस से शिकायत की। एक्टर के मैनेजर की शिकायत पर गोल्डी बरार और लोरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है। गैलेक्सी के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
Rajasthan की जेल से कुख्यात गैंगस्टर ने दिया इंटरव्यू! वायरल हुआ Lawrence Bishnoi का वीडियो, जानिए कैसे मैनेज हुआ यह सब

Salman Khan:सैकड़ोें की संख्या में भाईजान को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी सलमान खान को धमकी

सिंगर सिद्धू मूसेवाले केस में चर्चा में आए गैंस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल में ही एक इंटरव्यू दिया। बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी थी कि काले हिरण को मारने वाले मामले में माफी मांगे वरना इंतजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें हम साथ साथ हैं फिल्म के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान पर तमाम आरोप लगे थे।

कौन हैं गोल्डी बराड़

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था जिसने सिंगर की मौत की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई बराड़ का बेहद करीबी माना जाता है और उसी के कहने पर ये पूरी साजिश रची गई थी। गोल्डी बराड़ फिलहाल फरार है जिसपर कई मामले दर्ज है।



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *