कनिका सिंह पिछले 4 साल से एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी ‘जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।’Learn Extra