‘लॉकअप’ से स्टार बनीं अंजलि अरोड़ा अब सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बन चुकी हैं। कथित एमएमएस कांड को लेकर अंजलि अरोड़ा भले ही विवाद में रही हों। भले ही उन्हें खूब ताने सुनने पड़े हों, लेकिन इससे अंजलि का हौसला जरा भी नहीं डगमगाया है। बल्कि वह इंस्टाग्राम पर अभी भी अपने दिलकश वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिनपर फैन्स से लेकर यूजर्स तक के कमेंट्स भी भरमार रहती है। अंजलि अरोड़ा ने अब पहाड़ी वादियों से एक नया वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में है।

लोग इस वीडियो में Anjali Arora के सेंशुअस अंदाज और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पिंक कलर की सैटिन ड्रेस में अंजलि अरोड़ा का अंदाज बेहद कातिलाना है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है, ‘उफ्फ! क्या कहने।’ एक अन्य यूजर ने अंजलि अरोड़ा की की खूबसूरती और दिलकश अंदाज का राज पूछा है। वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘कितनी प्यारी लग रही हो।’

ब्लैक कलर की ड्रेस में अंजलि का अंदाज

अंजलि अरोड़ा ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें ब्लैक कलर की डीपनेक ड्रेस में नजर आ रही हैं। यह वीडियो भी दो मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।


Anjali Arora New Video: अंजलि अरोड़ा ने हरियाणवी गाने पर लगाया ऐसा ठुमका, ढा दिया कहर, लाखों लोग देख चुके वीडियो

‘काचा बादाम’ से चर्चा, ‘लॉकअप’ से स्टारडम

अंजलि अरोड़ा पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उनका ‘काचा बादाम’ गाने पर एक इंस्टाग्राम रील वायरल हुआ था। उससे पहले तक वह टिकटॉक पर फेमस थीं। बाद में अंजलि अरोड़ी को ‘लॉकअप’ ने स्टारडम का स्वाद चखा दिया। आज अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर गदर मचाए रहती हैं, लेकिन कभी इसी वजह से उन्हें रिश्तेदारों के ताने सुनन पड़ते थे। इसे लेकर अंजलि अरोड़ा का हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दर्द छलका था।
Anjali Arora: ट्रोल्स को अंजलि अरोड़ा ने भिगोकर मारा, जिनकी वजह से इंस्टाग्राम छोड़ने को थीं एक्ट्रेस मजबूर

जब रिश्तेदार मारते थे ताने

अंजलि अरोड़ा ने बताया था कि उनके रिश्तेदार घर आकर उनके मां-बाप से कहते कि ये वीडियोज में डांस कर करके नाक कटा रही है। लेकिन घरवालों ने हमेशा ही अंजलि अरोड़ा का सपोर्ट किया। अंजलि अरोड़ा ने बताया था कि जो लोग उन्हें ताने मारते थे और मम्मी-पापा को बातें सुनाकर जाते थे, आज वही उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने को बेताब रहते हैं। अंजलि अरोड़ा को लोग लाख ट्रोल करते हों, भले ही उन्हें ताना मारते हों, लेकिन उनके पैरेंट्स को उन पर गर्व है।





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *