इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) पुरुषों को होने वाली एक सामान्य स्थिति है, जो विशेष रूप से 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों में देखी जाती है. ईडी को स्तंभन दोष व नपुंसकता भी कहा जाता है. ईडी की समस्या होने पर पुरुष के लिए सेक्स के समय पेनिस में पर्याप्त इरेक्शन पाना या उसे बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो ईडी के इलाज के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद हैं, लेकिन इसका प्राकृतिक इलाज सबसे बेहतर माना गया है और इस काम में अश्वगंधा सबसे फायदेमंद जड़ी-बूटी है.

आज इस लेख के जरिए आप यह जान पाएंगे कि ईडी में अश्वगंधा किस प्रकार फायदेमंद है –

(और पढ़ें – नपुंसकता के घरेलू उपाय)



Source link