Picture:FILE प्री-ओपनिंग में आज सुबह घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी।

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को सपाट खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) सुबह मार्केट खुलते समय 26.92 अंक मजबूत होकर 64969.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18.10 अंक बढ़कर 19424.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मार्केट में तेजी का रुख है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान अपोलो टायर्स, श्री सीमेंट्स और आईआरसीटीसी स्टॉक्स पर खास फोकस है।

मार्केट खुलते ही स्टॉक्स का हाल

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, निफ्टी पर बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, यूपीएल और सिप्ला प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को और इंफोसिस घाटे में रहे। बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

प्री-ओपनिंग में की थी जोरदार शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार ने आज सुबह प्री-ओपनिंग सेशन में जोरदार शुरुआत की थी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 197.26 अंक उछलकर 65139.66 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई का निफ्टी (Nifty) तो 449.90 की जोरदार तेजी के साथ 19856.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट भी सुस्त

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सु्स्ती देखी जा रही है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। चीन के कमजोर आंकड़ों और कच्चे तेल की कीमत में भी जोरदार गिरावट आई है। यह 4 प्रतिशत से भी ज्यादा कमजोर होकर 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ चुका है।

पिछले सत्र में टूटकर बंद हुआ था बाजार

सेंसेक्स बीते सत्र में यानी मंगलवार को 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,942.40 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,638 अंक का न्यूनतम स्तर और 65,021.29 अंक का उच्चतम स्तर छुआ था।  निफ्टी 5.05 अंक गिरकर 19,406.70 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने 19,329.10 अंक के न्यूनतम स्तर और 19,423.50 अंक के उच्चतम स्तर को टच किया था।

Newest Enterprise Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *