Picture:REUTERS एसबीआई

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI), सैलरीड क्लास के लिए पर्सनल लोन (private mortgage)का शानदार ऑफर लेकर आया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप 31 जनवरी 2024 तक बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह पर्सनल लोन शादी या छुट्टी, अचानक आई इमरजेंसी या प्लान की गई खरीदारी में आपके बेहद काम आएगा।  आप एसबीआई से 20 लाख रुपये तक का यह पर्सनल लोन (SBI private mortgage) ले सकते हैं। 

बेहद आकर्षक है यह ऑफर


एसबीआई के इस पर्सनल लोन (private mortgage) में कई ऐसी खूबियां हैं जो आप पर भार कम करते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बेहद कम डॉक्यूमेंट पर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा। सबसे खास बात है कि ब्याज हर रोज घटते बैलेंस पर लागू होगा। इस लोन के लिए अप्लाई करने पर किसी तरह का कोई हिडन चार्ज यानी छिपा हुआ खर्च नहीं है। साथ ही इसमें सेकेंड लोन लेने का भी प्रावधान है। आपको न सिक्योरिटी और गारंटर की चिंता करनी है।

20 लाख रुपये तक को मिल सकता है लोन

एसबीआई (SBI) के मुताबिक, इस ऑफर के तहत आप कम से कम 24000 और मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (private mortgage)ले सकते हैं। हां, यहां आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी नौकरी कम से कम एक साल पूरी हो चुकी है और आपकी मंथली इनकम कम से कम 15000 रुपये जरूर हो। यहां यह भी बता दें कि एसबीआई से यह पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई का सैलरी अकाउंट होना जरूरी नहीं है। अगर आप 21-58 साल की उम्र के बीच के हैं तो आप इस लोन (SBI private mortgage) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

जरूरी डॉक्यूमेंट और लोन का रीपेमेंट

एसबीआई से पर्सनल लोन (SBI private mortgage) लेने के लिए आपके पास आईटीआर, 6 महीने की सैलरी स्लिप,2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ,रेसिडेंशियल प्रूफ तैयार रहने चाहिए। पर्सनल लोन का रीपेमेंट कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 72 महीने में कर सकते हैं। 

Newest Enterprise Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *