Picture:FILE Gold Value At present

Gold Fee At present Delhi: सोने की कीमत बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 410 रुपये की तेजी के साथ 61,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत में तेजी की अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती को माना जा रहा है। बता दें, इससे पहले के कारोबारी सत्र में 24 कैरेट के सोने का रेट 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसके अलावा  चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के उछाल के साथ 75,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत 

  • मुंबई – 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
  • चेन्नई – 61,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
  • बेंगलुरु- 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
  • अहमदाबाद – 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
  • जयपुर- 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
  • नासिक- 61,070 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

सोने में तेजी का कारण

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 410 रुपये बढ़कर 61,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’’ 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेजी के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस हो गई। चांदी भी बढ़त के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों के बाद सोने में तेजी आई, जिससे इस धारणा को बल मिला कि फेडरल रिजर्व का आक्रामक मौद्रिक सख्त चक्र समाप्त हो गया है और कारोबारियों ने अगले साल ब्याज दर में कटौती के लिए दांव बढ़ा दिया है।’

बता दें, दिवाली के समय सोने की कीमतें ऊपरी स्तरों पर पहुंच गई थी। धनतेरस से दिवाली तक 24 कैरेट के सोने के दाम में दो हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी देखने को मिली थी, लेकिन वैश्विक बाजार मजबूत होने के कारण एक बार फिर से सोने की कीमत में बढ़त देखी जा रही है।

(नोट: सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग बाजारों से ली गई है। इसमें मामूली अंतर देखने को मिल सकता है।)

Newest Enterprise Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *